Uttar Pradeshबड़ी ख़बरराजनीतिराज्य

असदुद्दीन ओवैसी का आरोप, यूपी में उनकी गाड़ी पर चली गोलियां

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया है कि गुरुवार को उनकी गाड़ियों पर गोलियां चली हैं। समाचार एजेंसी ANI से उन्होंने कहा, “मैं उत्तर प्रदेश के मेरठ के किथौर से चुनावी इवेंट के बाद दिल्ली के लिए जा रहा था। छिजारसी टोल प्लाज़ा के पास दो लोगों ने मेरी गाड़ी पर 3-4 गोलियाँ चलाई। कुल 3-4 हमलावर थे। मेरी गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया, मुझे दूसरी गाड़ी से रवाना होना पड़ा।”

https://twitter.com/ANI/status/1489213151224598529?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1489213151224598529%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bbc.com%2Fhindi%2Flive%2Findia-60239493
https://twitter.com/ANI/status/1489214537404346372?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1489214537404346372%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bbc.com%2Fhindi%2Flive%2Findia-60239493

Related Articles

Back to top button