KISAN ANDOLAN: संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में बड़ा फैसला, स्थगित किया संसद तक ट्रैक्टर मार्च

नई दिल्ली: शनिवार को टिकरी बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक आयोजित की गई. बैठक में संसद तक ट्रैक्टर मार्च को स्थगित किया गया. बता दे कि संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन 29 नवंबर को ट्रैक्टर मार्च करने का ऐलान किया गया था. हालांकि, अभी तक मार्च के स्थगित होने का अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
बता दे कि संयुक्त किसान मोर्चा ने शीतकालीन सत्र के पहले दिन संसद तक ट्रैक्टर मार्च निकालने का फैसला लिया था. पीएम के तीन कृषि कानून को वापस लेने के ऐलान के बाद मार्च को स्थगित कर दिया गया है. किसान नेताओं का कहना है कि अभी दिल्ली के बॉर्डरों को खाली नहीं किया जाएगा. हमारी सरकार से MSP पर कानून को लेकर मुख्य मांग है. शीतकालीन सत्र में MSP पर सरकार को कानून लाना चाहिए.
इसके अलावा, किसान नेताओं का कहना है कि किसान आंदोलन के दौरान जितने किसान शहीद हुए है. उनके नाम पर स्मारक बनने चाहिए और किसानों के परिजनों को मुआवजा मिलना चाहिए. इसके बाद ही दिल्ली के बॉर्डरों को खाली किया जाएगा.