Advertisement

BJP के आरोपों पर AAP सांसद राघव चड्ढा का पलटवार, कहा – ‘झूठ फ़ैलाया गया कि फर्जीवाड़ा…’

Share
Advertisement

संसद के मानसून सत्र में विपक्ष दल जमकर सत्ता पक्ष को घेर रहे हैं। मणिपुर हिंसा, नूंह हिंसा और दिल्ली सेवा बिल को लेकर संसद में जोरदार हंगामा जारी है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने दिल्ली सेवा बिल के मामले में अपने ऊपर लगे फर्जीवाड़े के आरोपों को खारिज करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा है।

Advertisement

आपको बता दें कि आज यानी गुरुवार (10 अगस्त) को आम आदमी पार्टी के सभी सांसदों ने संयुक्त प्रेस वार्ता की है। इस दौरान राघव चड्ढा ने कहा कि BJP का मंत्र है कि एक झूठ को हज़ार बार बोलो तो वो सच मे तब्दील हो जाएगा। मुझे मजबूरन BJP के झूठ का पर्दाफाश करने आना पड़ा। समिति या आसान के बारे में नहीं बोलूंगा केवल नियम पर बोलूंगा। रूल बुक के मुताबिक सेलेक्ट कमिटी में नाम प्रस्तावित करने के लिए आपको लिखित सहमति या हस्ताक्षर चाहिए। झूठ फ़ैलाया गया कि फर्जीवाड़ा हो गया। BJP को चुनौती है कि वो कागज़ लेकर आएं जहां हस्ताक्षर हों। कहां है वो कागज़, ये सब क्यों हुआ?

‘मेरी आवाज दबेगी नहीं’

राघव चड्ढा ने आगे कहा कि ये सब इसलिए हुआ कि एक 34 साल के युवा ने हमको सवाल कैसे पूछे, ललकारा कैसे?हमने उनका डबल स्टैण्डर्ड एक्सपोज़ किया, BJP मेरे पीछे पड़ गई है, ये दूसरा नोटिस है विशेषाधिकार का इसी हफ़्ते में। जैसे राहुल गांधी की सदस्यता छीनी, हमारा दो सांसदों को सस्पेंड कर दिया उसी तरह अघोषित आपातकाल लगाने की कोशिश है। मेरी आवाज दबेगी नहीं।

संजय सिंह ने साधा निशाना

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नई परंपरा मोदी सरकार ने शुरू की है जो खिलाफ बोले उसको बाहर करो, FIR करो। यहां तक कि गृह मंत्री ने सदन में झूठ बोला। सेलेक्ट कमिटी में किसी का भी नाम प्रस्तावित कर सकते हैं, कोई हस्ताक्षर ज़रूरी नही। आपका एक ही मकसद है, वो ये है कि जैसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता ली, वैसे राघव चड्ढा की सदस्यता ली जाए।

ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh: BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर विपक्ष पर जमकर बरसी, जानिए क्या कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *