Advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी तैयार, केजरीवाल ने गुजरात में भरी हुंकार

Share
Advertisement

Arvind Kejriwal on Gujarat Visit : भाजपा और आप में लगातार जुबानी वार का सिलसिला चालू है। दोनों ही एक दूसरे को झुकाने के प्रयास में लगे हुए हैं। पहले भाजपा ने आप पार्टी के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को घेरते हुए उन पर कई आरोप लगाते हुए उनके पीछे CBI,ED को लगा दिया था। इसके बाद भाजपा ने केजरीवाल पर बस घपले का आरोप लगाते हुए LG द्वारा लो-फ्लोर बसों की खरीद को लेकर आरोप लगाए इसके बाद आप पार्टी ने पलटवार करते हुए भाजपा पर दावा ठोका कि उन्होनें उनके गुजरात दफ्तर पर छापेमारी की इसी पलटवार को बरकरार करते हुए गुजरात में AAP ने संबोधन करते हुए कहा कि अहर उनकी सरकार गुजरात में बनती है तो भ्रष्टाचार और भय से मुक्त रहेगी जनता।

Advertisement

अहमदाबाद के दौरे पर केजरीवाल ने भाजपा पर की तीखे वार की बौछार

केजरीवाल इन दिनों प्रधानमंत्री के क्षेत्र गुजरात अहमदाबाद के दौरे पर हैं इस बीच वो जनता से जुड़ने का लगातार प्रयास करते हुए आ रहें हैं कल देर रात वो ऑटो में सवार होके जनता के बीच उनकी परेशानियों से रूबरू होने के लिए पहुंचे लेकिन इस बीच उन्हें गुजरात की पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देते हुए रोक लिया और उसके बाद काफी नोकझोंक हुई तो आज केजरीवाल ने संबोधन करते हुए भाजपा पर जुबानी वार किया और कहा कि आज मुझे पता लगा कि गुजरात की जनता भ्रष्टाचार से कितनी परेशान है।

भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस पर भी केजरीवाल ने साधा निशाना

Arvind Kejriwal on Gujarat Visit : गुजरात के टॉउन हॉल में वकीलों के बीच संबोधन के दौरान भाजपा के साथ कांग्रेस पर भी वार करते हुए कहा कि अब कांग्रेस का खत्म हो चुकी है। अपने पूरे संबोधन के दौरान भाजपा के खिलाफ केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में बहुत भ्रष्टाचार है यहां की जनता इससे बहुत परेशान है आपको किसी भी सरकारी विभाग में काम करवाना है तो पैसे देने पड़ते हैं।

नीचे के लेवल पर भी भ्रष्टाचार है, ऊपर भी आरोप लगते रहे हैं।इनके खिलाफ अगर कुछ बोलो तो डराने और धमकाने पहुंच जाते हैं, व्यापारियों उद्योगपतियों को रेड की धमकी देते हैं और कहते हैं तुम्हारा धंधा बंद करवा देंगे।

चारों तरफ इतना ज्यादा भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी है। आज हम गारंटी देते हैं। गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो भ्रष्टाचार मुक्त और भय मुक्त शासन देंगे। अगर हमारी सरकार यहां बनती है तो हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि कोई भी कार्य बिना रिश्वत के किया जाएगा। ऐसी व्यवस्था करेंगे कि आपको काम करवाने के लिए जाना नहीं पड़ेगा, सरकार आपके घर आएगी। दिल्ली में डोरस्टेप डिलीवरी योजना लागू है।

नेताओं मंत्रियों विधायकों के सारे काले धंधे बंद किए जाएंगे। जहरीली शराब बिक रही है, इतना नशा कहां से आ रहा है। इनके मां-बाप इन्हीं पार्टियों में बैठे हैं।पेपर लीक बंद होंगे, पिछले पेपर लीक मामले खोले जाएंगे और दोषियों को जेल में डालेंगे।इन लोगों के कार्यकाल में हुए सभी बड़े घोटालों की जांच होगी लूटा हुआ पैसा रिकवर किया जाएगा और उस पैसे से आपके स्कूल अस्पताल बिजली-सड़क-पानी बनाएंगे।

केजरीवाल ने संबोधन के दौरान कई सवाल उठाए

सीएम अरविंद केजरीवाल ने संबोधन को दौरान कहा कि अगर मैं गुजरात के लोगों को मुफ्त बिजली देने की बात कर रहा हूं तो बीजेपी इसका विरोध क्यों कर रही है? अगर मैं स्कूल अस्पताल ठीक करने की बात कर रहा हूं तो बीजेपी को क्या दिक्कत है, वे क्यों विरोध कर रहे हैं। जैसे दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली मिली पंजाब के लोगों को मिली बजे गुजरात के लोगों को भी मिलना चाहिए। गुजरात के स्कूल अस्पताल भी ठीक होने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *