Dheeraj Sahu Cash: ‘यह मोदी की गारंटी है’, पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, कांग्रेस सांसद के घर पर पड़ी छापेमारी पर पीएम मोदी का तंज

Dheeraj Sahu Cash: सोशल मीडिया पर कांग्रेस राज्यसभा सांसद धीरज साहू को लेकर चर्चा काफी तेज है। इसी मामले पर सोशल मीडिया पर अलमारी में रखे कैश की तस्वीरें सामने आ रही है। आयकर विभाग द्वारा 3 राज्यों में साहू के 10 ठिकानों पर बुधवार से जारी छापेमारी में ये पैसा बरामद हुआ है, जिस पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी चुटकी ली है।
सोशल मीडिया पर कसा तंज
इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पूर्व में ट्विटर एक्स पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस राजयसभा सांसद की चुटकी ली है। पीएम ने पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के ‘भाषणों’ को सुनें… जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है.’ दरअसल, आयाकर विभाग ने शराब बनाने वाली कंपनी बदलेव साहूं एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज के बोलांगीर कार्यालय से करीब 30 KM दूर सतपुड़ा ऑफिस से 200 करोड़ रुपये कैश बरामद किए हैं. ये सभी 500, 200 और 100 रुपये के नोट हैं, जिन्हें 9 अलमारियों में भरकर रखा गया था।
कई जगहों पर हुई छापेमारी
आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी राज्यसभा सांसद धीरज साहू के खिलाफ इस मामले में कई जगहों पर छापेमारी की जानकारी सामने आई है। आयकर की टीम ने साहू से जुड़े तीन राज्यों के आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी में ओडिशा के बौध, बलांगीर, रायगढ़ा व संबलपुर के अलावा झारखंड के रांची व लोहरदगा व पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित ठिकाने शामिल हैं।
सांसद पर यह है आरोप
बात करें सांसद पर लगे आरोप की तो बता दें कि कांग्रेस सांसद एक कारोबारी भी है। उनका ओडिशा में शराब का कारोबार है। इसी कारोबार में टैक्स चोरी का सांसद धीरज साहू पर आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि इस शापेमारी के दौरान आयकर अधिकारी भी बेहद हैरान रह गए थे। सांसद के ठिकानों से इतना कैश मिला कि उसे ले जाने के लिए ट्रक का सहारा लेना ड़ा था।
यह भी पढ़े: Rajasthan CM Face:भाजपा विधायक ने किया अफवाहों का खंडन, सीएम चेहरे को लेकर उड़ी थी अफवाह