Politics News: महागठबंधन में शामिल नहीं होंगी मायावती! CM योगी ने इसे लेकर क्या कहा पढ़ें पूरी ख़बर…

Politics News: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल होने से इनकार कर दिया है। तो वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को गिरगिट तक कह दिया। मायावती के इस एलान के बाद उत्तर प्रदेश में अब त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है। बसपा सुप्रीमों के इस फैसले के बाद CM योगी आदित्यनाथ ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि हर राजनीतिक दल को अपना रणनीति तय करने का अधिकार है। हम कैसे किसी राजनीतिक दल के बारे में बात कर सकते हैं और किस अधिकार से बोल सकते हैं। वहीं बीजेपी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी को इससे क्या नुकसान और क्या फायदा होगा ये बीजेपी की रणनीति अपने आप तय कर लेगी।
CM योगी ने अखिलेश को याद दिलाया गेस्ट हाउस कांड
मायावती के महागठबंधन में शामिल नहीं होने पर, योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को गेस्ट हाउस कांड याद दिलाते हुए कहा कि मायावती के साथ किया तो उन्होंने ही था और 2012 में मुख्यमंत्री बनने पर जिस प्रकार की शब्दावली उन्होंने प्रयोग की थी वो किसी से छुपा नहीं है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि ये बार-बार कभी कांग्रेस कभी बसपा तो कभी किसी और के साथ जाते हैं। ये बार-बार अपने आप को ही बदलते हैं। उन्होंने कहा, मायावती ने अखिलेश को क्या कहा वो बयान मुझे ठीक से याद नहीं है।
लोकसभा चुनाव पर CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा दावा
2024 लोकसभा चुनाव पर CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बीजेपी यूपी में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि हम यूपी में 80 में से 80 सीटें लाने के पक्षधर हैं। जब बसपा और सपा ने गठबंधन किया था तो भी हम 64 सीटें जीते थे। CM योगी ने कहा कि आज हर व्यक्ति इस बात को स्वीकारता है कि पीएम मोदी के दस सालों के नेतृत्व में वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा बढीं है। आज देश के अंदर वर्ल्ड क्लास इंफ़्रास्ट्रक्चर बना है और देश मोदी जी के हाथों में सुरक्षित है।