बिहार में चुनावी बहार, पक्ष-विपक्ष के एक-दूसरे पर तीखे जुबानी वार

Political Statements

Political Statements

Share

Political Statements: विपक्षी नेता बीजेपी और एनडीए पर हमलावर हैं. तो वहीं बीजेपी और सहयोगी पार्टियों के नेता भी विपक्ष को आड़े हाथों लेने से नहीं चूक रहे. पटना आरजेडी से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने सरकार पर प्रावधानों को खत्म करने का आरोप लगाया. तेजस्वी यादव ने बिहार में एनडीए की हालत ही खराब बता दी. वहीं आरक्षण के मुद्दे पर LJP(R) प्रमुख चिराग पासवान ने कांग्रेस पर करारा प्रहार किया. सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी विपक्ष पर कई आरोप लगाए.

पटना में RJD नेता मनोज कुमार झा ने कहा, सूरत में चुनाव नहीं हुआ और सूरत को सांसद मिल गए. इंदौर में चुनाव नहीं हुआ और इंदौर को सांसद मिल गए. इससे ज्यादा और क्या प्रमाण चाहिए. संविधान रवायतों से चलता है. प्रावधान हैं लेकिन आप एक-एक करके प्रावधान को ही खत्म कर रहे हैं. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव का कोई मतलब रह गया?. CAA-NRC इस चुनाव का मुद्दा नहीं हैं. ये(भाजपा) इसको मुद्दा बनाकर लाना चाह रहे हैं। मुद्दा रोटी, रोगजार, किसानी है. इसके बारे में हम कभी भी प्रधानमंत्री मोदी से नहीं सुनते हैं.

पटना में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, इस बार बिहार में इन लोगों की हालत बहुत खराब है। बिहार से NDA का सफाया हो चुका है और ये लोग पूरी तरीके से घबराए और बौखलाए हुए हैं.

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, 10 साल से मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हैं और वे भारत के निर्माण में लगे हैं और ये(राजद) लोग भारत को लूटने में लगे हैं। लालू प्रसाद जी का पूरा परिवार सिर्फ अपने लिए जीने का काम करते हैं.

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, ये(राजद) सिर्फ बोली से पूरा माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं. उनके समाज के लोग अब उनकी बातों पर विश्वास नहीं करते हैं। वे(तेजस्वी यादव) दो बार उपमुख्यमंत्री रह चुके और उनके पास कोई विजन नहीं है. इनके द्वारा बिहार में ऐसा कोई काम नहीं किया गया कि बिहारी का सम्मान बढ़े. ये परिवारवादी जमींदारी व्यवस्था लगाना चाहते हैं और जनता की कमाई लूटना चाहते हैं.

आरक्षण के मुद्दे पर LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, आरक्षण को छीनकर धर्म के आधार पर देने का प्रावधान कांग्रेस और उनके सहयोगियों द्वारा किया जा रहा है…बाबा साहब अंबेडकर का संविधान स्पष्ट तौर से कहता है कि धर्म के आधार पर कोई आरक्षण नहीं हो सकता है। ऐसे में कर्नाटक जैसे राज्य में OBC का आरक्षण छीनकर दूसरे लोगों को दिया जा रहा है ये वही कांग्रेस और उनके सहयोगियों की सोच है जिसमें वो आरक्षण को धीरे-धीरे समाप्त कर किसी एक धर्म विशेष को आगे बढ़ाने का सोच रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Bihar: कार के ऊपर पलटा गिट्टी से भरा ट्रक, दबकर छह लोगों की मौत, तीन घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें