Advertisement

Bihar: कार के ऊपर पलटा गिट्टी से भरा ट्रक, दबकर छह लोगों की मौत, तीन घायल

Six died in an accident

Six died in an accident

Share
Advertisement

Six died in an accident: भागलपुर-कहलगांव मुख्य मार्ग एनएच-80 पर घोघा के आमापुर के पास भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। इस हादसे में एक बरातियों से भरी गाड़ी पर गिट्टी लदा हाईवा पलट गया.  इसमें दबकर स्कॉर्पियो कार में सवार छह बरातियों की मौके पर मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को मायागंज अस्पताल, भागलपुर भेजा गया है.

Advertisement

घटना की सूचना मिलने के बाद घोघा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और एनएच-80 का निर्माण कर रही एजेंसी की जेसीबी और अन्य संसाधनों से मलबा हटाने का काम शुरू कराया। मलबे में से निकाले गए लोगों में तीन घायल थे, शेष छह लोगों की मौत हो चुकी थी। मौके पर आसपास के लोगों की काफी भीड़ जमा है। घायलों ने स्थानीय लोगों को जो सूचना दी,  उसके अनुसार बरात मुंगेर के हवेली खड़गपुर के गोवड्डा से पीरपैंती के खिदमतपुर जा रही थी।

तीन स्कॉर्पियो कार से बाराती एनएच-80 पर भागलपुर से कहलगांव की ओर जा रहे थे। विपरीत दिशा से यानी कहलगांव की ओर गिट्टी लदा हाईवा आ रहा था। इसी दौरान हाईवा अनियंत्रित हो गया और स्कॉर्पियो पर पलट गया। बीच में चल रही स्कॉर्पियो पूरी तरह हाईवा की जद में आ गई।

हाईवा में जितनी गिट्टी भरी थी, वह स्कॉर्पियो पर आ गई और उसमें दबकर बारातियों की मौत हो गई. मृतक में दो बच्चे भी शामिल हैं। दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो के आगे-पीछे चल रही दो अन्य स्कॉर्पियों किसी तरह हाईवा से बच निकली। वरना और भी ज्यादा लोगों की मौत हो सकती थी।

बताया गया कि घटनास्थल पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा था। सड़क एक ओर से करीब तीन से चार फीट तक ऊंची थी, जिस पर ट्रक गुजरने के कारण वह अनियंत्रित होकर बराती वाहन पर पलट गया।

घोघा में बरात गाड़ी की दुर्घटना में घायल 60 वर्षीय कैलाश दास सहित अन्य घायलों को सोमवार रात लगभग 1.30 बजे मायागंज अस्पताल लाया गया। सबकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। घायल कैलाश ने बताया कि लगभग एक घंटे तक वे लोग मलबे में दबे रहे। सांसें अटकी रहीं। गाड़ी में बैठे अन्य लोगों के साथ होश खो बैठे थे।

कुछ देर के बाद उन्हें यह अहसास हुआ कि कोई हमें निकाले। अंदर दम घुट रहा था। साथी बराती की क्या स्थिति थी,  कौन जिंदा रहा और कौन नहीं, यह भी पता नहीं चल पा रहा था. कुछ देर बाद गाड़ी के अंदर सभी शांत हो गए थे। अंदर दम घुट रहा था। एक घंटे बाद कुछ हलचल होने लगी। लेकिन गाड़ी से हिला नहीं जा रहा था। जब बाहर निकला तो स्थिति देखी।

कैलाश ने बताया कि बराती खड़गपुर के गोवड्डा गांव से पीरपैंती जा रहे थे। ऐसे वह स्वयं शिवपुर लौगांय के रहने वाले हैं जो शामपुर थाना के अंतर्गत आता है। वो यह भी बताने की स्थिति में नहीं थे कि मृतकों में कौन-कौन शामिल है। इतना जरूर बताया कि छह गाड़ी से बराती निकले थे। जहां तक मुझे पता है कि हमारी गाड़ी बारात में आगे चल रही थी। उन्होंने बताया कि ट्रक मोड रहा था,  इसी दौरान यह दुर्घटना हुई। दो अन्य घायलों में एक लव दास हैं जो बोलने की स्थिति में नहीं हैं.

रिपोर्टः आलोक कुमार झा, संवाददाता, बिहार

यह भी पढ़ें: विवादित बयानः सपा प्रत्याशी जिया उर रहमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *