
उत्तर प्रदेश सरकार हमेशा बहू-बेटियों की सुरक्षा के वादे करती है और उनके सम्मान के निरंतर प्रभावी कदम उठा रही है। लेकिन क्या हो जब पुलिस ही दरिंदगी और हैवानियत पर उतर आए। यूपी के नोएडा से मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है जिससे पूरा पुलिस महकमा कटघरे में खड़ा हो गया है।
पुलिस जिन्हें आम जनता का रक्षक कहा जाता है, पुलिस जो आम जनता के हित के लिए काम करती है उसी पुलिस ने ऐसा कुछ किया जिससे एक परिवार डर के साये में जीने को मजबूर है और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से अब इंसाफ की गुहार लगा रहा है।
बता दें कि, नोएडा के सेक्टर-24 में पुलिसकर्मीयों पर 16 वर्षीय छात्रा के साथ मैरपीट करने का आरोप लगाया गया है। जानकारी के अनुसार चौड़ा गांव में रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा के परिवारवालों की अपने पड़ोसी से कूड़ा फेंकने को लेकर मामूली सा विवाद हुआ। विवाद की शिकायत नजदीकी थाना सेक्टर 22 में की गई। जहां दूसरे पक्ष ने लगों ने नाबालिग छात्रा और उसकी मां पर चेन चोरी का आरोप लगाया ।
पुलिस ने छात्रा और परिवारवालों के साथ की मारपीट
पुलिस ने शिकायत के बाद छात्रा के पिता को हिरासत में लिया और उसे थाना ले आई। जब रात को छात्रा अपनी मां के साथ पिता के लिए खाना लेकर आई तो उसे पुलिसकर्मीयों द्वारा रोक दिया गया। पुलिसवालों ने मां और लड़की के साथ कुछ गाली-गलौच भई की जिसका दोनों मां-बेटी ने वीडियो बनाया।
जब इसकी खबर पुलिस को लगी तो पुलिस ने छात्रा और उसकी मां से मोबाइल छीनकर उन्हें काफी बेरहमी से पीटना शुरु कर दिया। मारपीट में लड़की की मां के कपड़े तक फाड़ दिए गए। वहीं, मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया। लड़की इलाज के लिए अस्पताल गई जहां वह तीन दिनों तक भर्ती रही। लड़की के सिर पर डॉक्टरों ने पांच टांके लगाये गए।