Jharkhand: पुलिस ने पकड़ा शातिर ठग, अब तक कर चुका करोड़ों की ठगी

Police Action in Jharkhand
Police Action in Jharkhand: झारखंड के रांची से पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि यह लोगों को नौकरी और एजेंसी आदि दिलाने के नाम पर अपने जाल में फंसाता था. आरोप है कि यह ठग अब तक करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है.
पुलिस गिरफ्त में आए इस शातिर ठग का नाम दीपक श्रीवास्तव है. अब तक उसने 155 लोगों को अपना शिकार बनाया है. आरोपी के पास से अलग-अलग लोगों के आधार कार्ड, सात पासबुक, दस ब्लेंक चेक बरामद हुए हैं.
बताया गया कि आरोपी खुद को सरकारी विभाग का बड़ा अधिकारी बताता था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोराबादी मैदान के पास से उसे गिरफ्तार किया है.
इस ठग के पास से कृषि निदेशक रांची झारखंड के नाम की फर्जी स्टांप, जिला कोषागार पदाधिकारी धनबाद का स्टांप और जिला योजना पदाधिकारी धनबाद का स्टांप बरामद हुआ है.
वहीं कई लोगों के आधार कार्ड, पासबुक और अन्य सामान सहित चार फोन भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने यह जानकारी दी.
बताया गया कि आरोपी के पिता वन क्षेत्र में पदाधिकारी थे. अनुकंपा के आधार पर उसकी नौकरी लगी. जल्दी अमीर बनने की चाहत में उसने ठगी शुरू कर दी. आरोपी ने रांची के कांके गोचर के रहने वाले एक वकील से भी 12 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया है. इस मामले में उसे पांच साल की सजा भी हुई थी.
सजा के बाद भी उसने यह गोरखधंधा नहीं छोड़ा. वह बाहर आकर फिर से ठगी करने लगा. आरोप है कि उसने रांची के सुरेंद्र सिंह से 28 लाख, मेसरा के राजकुमार महतो से 80,000, ओरमांझी के अनूप कुमार कुशवाहा से 11 लाख, तमाड़ थाना क्षेत्र की एक युवती और उसकी मां से नौकरी दिलाने के नाम पर 40 लाख रुपये की ठगी की.
आरोपी के खिलाफ झारखंड के कई जिलों में 16 मामले दर्ज हैं. आरोपी ने 25 करोड़ से ज्यादा रुपये की ठगी को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की पूरी छानबीन में जुटी है.
यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: धंसती सड़कें, घरों के फर्श पर दरारें, डराने लगी हैं रामबन-गूल की तस्वीरें
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप