Gaya : भारी मात्रा में पुलिस ने बरामद किए कारतूस, हथियार और हथियार बनाने का सामान, तीन को दबोचा
Police action in Gaya : बिहार के गया जिले में बिहार पुलिस और एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. इस दौरान पुलिस को भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद हुए. पुलिस ने तीन लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है.
मामले की जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जिरए एडिशनल एसपी जावेद इकबाल ने दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एडिशनल एसपी जावेद इकबाल ने बताया कि गया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी चाकद में कुछ लोगों द्वारा अवैध हथियार का गोरखधंधा किया जा रहा है.
पुलिस को देख भागने लगे आरोपी
बताया गया कि एक स्पेशल टीम गठित कर चकन्द के चातर घाट के पास पुलिस द्वारा छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान कुछ लोग पुलिस को देखकर भागने लगे. भागने के दौरान तीन लोगों को पकड़ा गया. पकड़े गए लोगों के नाम मोहम्मद अरमान, मोहम्मद गोल्डन और विपिन विश्वकर्मा हैं. बताया गया कि आरोपियों के पास अवैध हथियार, कारतूस, मोबाइल और वाहन बरामद किए गए. उनकी निशानदेही पर गया पुलिस ने इलाके के मुफस्सिल थाना के अबगिला मे विपिन विश्वकर्मा के घर छापेमारी की.
अर्धनिर्मित हथियार भी बरामद
इस छापेमारी में घर से हथियार बनाने वाले सामग्री को जप्त किया गया और साथ ही अर्धनिर्मित हथियार भी बरामद किए गए. उन्होंने यह भी बताया कि छापेमारी क्रम मे ही मोहम्मद अरमान के घर मे भी छापेमारी की गई है उसके घर से भी 315 बोर और 12 बोर की कुल 256 गोली बरामद की गई हैं. अन्य हथियार और एक बंदूक भी बरामद की गई. पूछताछ में आरोपियों ने इस गोरखधंधे में अन्य लोगों की भी संलिप्तता स्वीकार की है. अब पुलिस इस मामले में अन्य लोगों की तलाश में जुटी है.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार, संवाददाता, गया, बिहार
यह भी पढ़ें : रात में भिगोकर रख दें यह ड्राईफ्रूट, सुबह खाली पेट करें सेवन, सेहत के लिए है वरदान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप