कॉप-28 में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी, पर्यावरण बदलाव पर रखेंगे विचार

New Delhi: पीएम मोदी तीस नवंबर से एक दिसंबर तक संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर जाएंगे। पीएम मोदी यूएई में संयुक्त राष्ट्र की ओर से पर्यावरण बदलाव पर होने वाली बैठक कॉप-28 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
पीएम यूएई के प्रेसिडेंट के निमंत्रण पर जा रहे हैं
विदेश मंत्रालय की ओर से बताया गया कि पीएम मोदी यूएई के प्रेसिडेंट शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के निमंत्रण पर जा रहे हैं। कॉप-28 बैठक का आयोजन 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक होने वाला है। इस बैठक में वह पर्यावरण बदलाव को लेकर भारत के आगामी रोडमैप पर अपने विचार रखेंगे।
ग्लासगो के बैठक में भी शामिल हुए थे पीएम
इसके पहले ग्लासगो में इसी बैठक में पीएम मोदी ने भारत को वर्ष 2070 तक कार्बन न्यूट्रल का रोडमैप पेश किया था। कई देशों का कहना है कि भारत जैसे बड़े देश के लिए यह लक्ष्य काफी आगे का है।
यह वर्ष 2023 में यूएई की दूसरी बैठक है
पीएम मोदी की यह वर्ष 2023 में यूएई की दूसरी बैठक है। इस बार यूएई में कॉप-28 के विभिन्न सत्रों में विश्व के 167 देशों के सरकारों के प्रमुखों या उनके प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की संभावना है। पीएम कॉप-28 के दौरान कुछ वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक भी होने की संभावना है। वहां ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक भी आ रहे हैं। पीएम मोदी के साथ उनकी बैठक को लेकर दोनों देशों के विदेश मंत्रालयों में बात हो रही है।
कौन-कौन लेगा हिस्सा?
पीएम की मुलाकात ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रइसी के साथ होने की संभावना है। फ्रांस, जर्मनी, जापान, सऊदी अरब, ब्राजील के शीर्ष नेताओं के भी इसमें हिस्सा लेने की संभावना है। इजरायल और हमास के बीच विवाद का साया इस बैठक पर पड़ने की आशंका थी। किंतु, अब दोनों पक्षों के बीच कुछ शांति स्थापित हुई है तो ज्यादा नेताओं के इसमें हिस्सा लेने की संभावना है।
यह भी पढ़ें – Telangana Elections 2023 रैली में खंभों पर चढ़े लोग,पीएम ने कहा,’नीचे आ जाइए दोस्तों कोई गिरा तो दुख होगा