PM Modi आज सुबह काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंचे, हाथी पर बैठकर की जंगल सफारी

आज सुबह काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंचे PM Modi, हाथी पर बैठकर की जंगल सफारी
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह असम के कांजीरंगा नेशनल पार्क का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने काजीरंगा नेशनल पार्क में हाथी की सवारी भी की. अधिकारी के मुताबिक पीएम ने सबसे पहले पार्क के सेंट्रल कोहोरा रेंज के मिहिमुख क्षेत्र में हाथी की सवारी की. इसके बाद पीएम मोदी ने उसी रेंज में जीप की सवारी का भी आनंद लिया.
PM Modi: काजीरंगा नेशनल पार्क में हाथी की सवारी की
बता दें कि पीएम मोदी के असम दौरे का आज दूसरा दिन है. प्रधानमंत्री ने आज सुबह असम के कांजीरंगा नेशनल पार्क का दौरा किया. दौरे के दौरान पीएम मोदी ने काजीरंगा नेशनल पार्क में हाथी की सवारी भी की. इसकी जानकारी देते हुए एक कहा कि पीएम मोदी शनिवार सुबह असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व पहुंचे. यहां उन्होंने हाथी और जीप की सवारी की. इस दौरान पीएम मोदी के साथ काजीरंगा नेशनल पार्क के निदेशक सोनाली घोष और अन्य वरिष्ठ वन अधिकारी भी थे.
ये भी पढ़ें- PM Modi आज असम में करेंगे करोड़ों की परियोजनाओं का उद्घाटन, अरुणाचल को भी देंगे बड़ी सौगात
Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐ