Advertisement

Derail : सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

Share
Advertisement

Derail : पश्चिम बंगाल में बड़ा रेल हादसा हो गया है। हावड़ा में नालपुर के पास हादसा हुआ। तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। इसमें एक डिब्बा पार्सल वैन का है। इसके साथ ही दो डिब्बों में पैसेंजर सवार थे। हालांकि कोई हताहत नहीं है। लगभग 5 : 30 बजे हादसा हुआ है। जैसे ही घटना की सूचना मिली। रेलवे कर्मचारी पहुंचे। अधिकारियों ने जानकारी दी कि 22850 सिकंदराबाद शालीमार एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन चलती है।

Advertisement

दक्षिण पूर्व रेलवे CPRO ओम प्रकाश चरण ने बताया कि आज सुबह 5.31 पर सिकंदराबाद-शालीमार SF एक्सप्रेस नालपुर स्टेशन पर मिडिल लाइन से डाउन लाइन में जाते हुए पटरी से उतर गई। किसी तरह की गंभीर चोटें और हताहत नहीं हुई हैं। 10 बसों की व्यवस्था कर ली गई है, जिनसे यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजा जाएगा। सर्वे का कार्य जारी है। सभी यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजने के बाद बहाली का कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : झारखंड में आरक्षण को लेकर राहुल गांधी का बड़ा ऐलान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *