झारखंड में आरक्षण को लेकर राहुल गांधी का बड़ा ऐलान
Jharkhand Election 2024: झारखंड में एक चुनावी रैली में जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 50% आरक्षण हटा कर बढ़ाने का बड़ा ऐलान कर दया है। राहुल गांधी का कहना है कि यदि झारखंड में हमारी सरकार बनती है, तो हम SC, ST और OBC आरक्षण बढ़ाएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि देश में दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों की कोई भागीदारी नहीं है… हिंदुस्तान में सब लोग प्यार मोहब्बत के साथ रहेंगे। भाजपा भाई को भाई से लड़ाती है।
90 फीसदी लोगों की भागीदारी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आप में कोई कमी नहीं है। आप हर तरह का काम कर सकते हैं, लेकिन आपके रास्ते को रोका जाता है। बीजेपी चाहती है कि देश को नरेंद्र मोदी, अमित शाह और अंबानी-अडानी जैसे चंद लोग ही चलाएं। देश में तकरीबन 50 फीसदी ओबीसी, 15 फीसदी दलित, 8 फीसदी आदिवासी और 15 फीसदी अल्पसंख्यक वर्ग के लोग हैं। ये आबादी कुल 90 फीसदी है। मैं चाहता हूं कि देश के 90 फीसदी लोगों को भागीदारी मिले।
मणिपुर इतने दिन से जल रहा है
राहुल गांधी ने कहा कि आपको देश की बड़ी कंपनियों के मैनेजमेंट में ओबीसी, दलित और आदिवासी वर्ग का व्यक्ति नहीं मिलेगा। मणिपुर इतने दिन से जल रहा है। मगर, प्रधानमंत्री आज तक वहां नहीं गए। इस नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोलेंगे। बीजेपी एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाने का काम करती है। इडि गठबंधन के लोग संविधान की रक्षा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : अमित शाह महाराष्ट्र चुनाव के एक भाषण में 370 पर बोले – कश्मीर हमारा है…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप