पहली अंडरवाटर मेट्रो रेल में PM Modi ने की यात्रा, प्रधानमंत्री को देखने के लिए जनता का उमड़ा हुजूम
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (6 मार्च) को कोलकाता में अंडरवाटर मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इसी के साथ, पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के लोगों को भी बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने बुधवार को दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ तक के दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर को विस्तार दिया और 17 किमी लंबे अतिरिक्त सेक्शन का उद्घाटन किया। इतना ही नहीं,पीएम मोदी ने आगरा मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर का भी उद्घाटन किया है।
PM Modi: भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो रेल में सवार हुए पीएम
उद्घाटन के बाद पीएम भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो रेल में भी सवार हुए। पीएम मोदी इस दौरान वहां मौजूद छात्रों से बात करते नजर आए। पीएम से बात करते हुए छात्रों में काफी उत्साह नजर आया।
मेट्रो कर्मचारियों से भी की चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथा राज्य भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी भी मौजूद रहे। पीएम ने इन सभी के साथ भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन में यात्रा करते हुए मेट्रो कर्मचारियों के साथ बातचीत की। पीएम ने शांतिपूर्ण तरीके से कर्मचारियों से संवाद किया।
पीएम को देखने के लिए उमड़ी भीड़
कोलकाता के एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने के लिए भारी तदाद में लोगों की भीड़ उमड़ी। पीएम मोदी ने भी इस दौरान उनका अभिवादन किया। लोगों के हाथों में इस दौरान भारत के झंडे भी नजर आए।
ये भी पढ़ें- Agra Metro: PM मोदी ने आगरा मेट्रो को दिखाई हरी झंडी, कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे CM योगी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप