Pariksha Pe Charcha 2022: पीएम मोदी आज करेंगे परीक्षा पे चर्चा, छात्रों को स्ट्रेस फ्री रहने का देंगे मंत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 1 अप्रैल को परीक्षा पे चर्चा करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी छात्रों के साथ बातचीत करेंगे। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए 15 लाख से अधिक छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के आयोजन का लाइव प्रसारण किया जाएगा। तालकटोरा स्टेडियम में 11 बजे करीब एक हजार छात्र पीएम मोदी के साथ कार्यक्रम में जुड़ेंगे।
आज 1 अप्रैल का दिन छात्रों के लिए बेहद खास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन छात्रों के साथ बहुचर्चित परीक्षा पे चर्चा करने वाले हैं। पीएम मोदी का इस कार्यक्रम को करने का मुख्य उद्देश्य है की छात्रों को आगामी परीक्षा के दौरान कैसे तनावमुक्त रहे इसका सुझाव देंगे। छात्र को डेढ़ घंटे की अवधि में मोदी से 20 सवाल पूछेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके दी जानकारी
Pariksha Pe Charcha 2022: 28 देशों से जुड़ेंगे लोग
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस हफ्ते कार्यक्रम के तैयारियों की जानकारी जारी की थी। उन्होंने सभी राज्यों, उनके राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों को कार्यक्रम से जुड़ने का अनुरोध किया है। जानकारी के अनुसार परीक्षा पे चर्चा का सीधा प्रसारण संबंधित राज्य के राजभवनों में किया जाएगा। कार्यक्रम का प्रसारण सभी राज्यों में होगा ताकि बड़ी संख्या में देशभर के छात्र कार्यक्रम से जुड़ सकें।
उन्होंने आगे बताया की इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के आयोजन का लाइव प्रसारण कुल 28 देशों में किया जाएगा। शिक्षा मंत्रालय की तैयारी को देखते हुए इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस साल परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम बीते सालों से ज्यादा रोचक होने जा रहा है।
इस साल परीक्षा पे चर्चा के 5वें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। वहीं, अन्य लाइव प्रसारण का हिस्सा होंगे। पीएम मोदी छात्रों को परीक्षा के जरूरी टिप्स देंगे और अपने विचार साझा करेंगे। पीएम मोदी ने भी सभी से इस कार्यक्रम में जुड़ने की अपील की है।