नई संसद के उद्घाटन का बहिष्कार करने वालों पर PM मोदी ने साधा निशाना, कही ये बातें  

PM Narendra Modi

PM Narendra Modi

Share

आस्ट्रेलिया न्यू गिनी और पापुआ की यात्रा करने के बाद पीएम मोदी भारत लौटे जहां पालम हवाई अड्डे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। पीएम ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को सबोंधित किया। पीएम ने कहा, आज यहां जो लोग उपस्थित हैं वो मोदी जी को प्यार करने वाले लोग नहीं हैं, ये मां भारती को प्यार करने वाले लोग हैं। ये हिंदुस्तान को प्यार करने वाले लोग हैं। हिंदुस्तान का नाम रोशन होता है तो 140 करोड़ देशवासियों का जज्बा नई ऊंचाइयों को छू लेता है।  इसी के साथ पीएम मोदी ने नए संसद भवन का उद्दघाटन का बहिष्कार करने वालों पर भी निशाना साधा।  

पीएम ने कहा कि सिडनी में उन्हें सुनने के लिए 20,000 लोग इकट्ठा हुए थे। इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज भी दर्शकों में शामिल थे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम और पूरा विपक्ष अपने देश के खातिर साथ में मौजूद थे।

प्रधानमंत्री ने कहा, मैं दुनिया के देशों में जाकर दुनिया के महापुरुषों से मिलकर हिंदुस्तान के सामर्थ्य की बात करता हूं, हिंदुस्तान की युवा पीढ़ी के टैलेंट की चर्चा करता हूं और अवसर मिलने पर भारत के नौजवान कैसा पराक्रम करके दिखलाते हैं… ये मैं दुनिया में जाकर बतलाता हूं। उन्होंने कहा, इस यात्रा के दौरान जितना समय मुझे उपलब्ध था, उसका पल-पल मैंने देश की बात करने में, देश की भलाई के लिए निर्णय करने में अपना समय पूरी तरह से उपयोग किया। मैं आप से भी यही कहूंगा कि हिंदुस्तान की संस्कृति, महान परंपरा के बारे में बोलते हुए कभी भी गुलामी वाली मानसिकता में डूब मत जाना, हिम्मत के साथ बात कीजिए… दुनिया सुनने को आतुर है।

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: अंधविश्वास! का खेल, तांत्रिक ने झाड़ फूंक कर युवती की कर दी हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *