PM Modi Singapore visit : भारत और सिंगापुर के बीच हुए कई समझौते, पीएम मोदी बोले – ‘हर विकासशील देश के लिए’
PM Modi Singapore visit : भारत और सिंगापुर के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लॉरेंस वोंग मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग और प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिंगापुर के संसद भवन में औपचारिक स्वागत भी हुआ।
जानकारी के लिए बता दें कि भारत में और सिंगापुर ने MOUS पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें डिजिटल टेक्नोलॉजी, सेमीकंडक्टर , स्किल डेवलपमेंट, और स्वास्थ्य सहयोग शामिल है। सैमीकंडक्टर की बात करें तो सेमीकंडक्टर डिजाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग पर जोर होगा। भारत और सिंगापुर के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं। पीएम मोदी और लॉरेन्स वॉन्ग के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई। इस दौरान अजित डोभाल, एस जयशंकर मौजूद थे।
‘गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए…’
प्रधानमंत्री ने कहा कि गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं। आपके प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद यह हमारी पहली मुलाकात है। मेरी तरफ से आपको बहुत-बहुत बधाई। मुझे विश्वास है कि 4G के नेतृत्व में सिंगापुर और भी तेजी से प्रगति करेगा। सिंगापुर सिर्फ एक देश नहीं है, सिंगापुर हर विकासशील देश के लिए एक प्रेरणा है। हम भी भारत में कई सिंगापुर बनाना चाहते हैं और मुझे खुशी है कि हम इस दिशा में मिलकर प्रयास कर रहे हैं। हमारे बीच जो मंत्रिस्तरीय गोलमेज बैठक हुई है, वह एक पथ-प्रदर्शक व्यवस्था है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप