पीएम मोदी ने जूनागढ़ में गिर वन्यजीव अभयारण्य में जंगल सफारी का लिया आनंद

पीएम मोदी ने जूनागढ़ में गिर वन्यजीव अभयारण्य में जंगल सफारी का लिया आनंद
PM Modi : गिर वन्यजीव अभयारण्य के मुख्यालय सासण गिर में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एनबीडब्ल्यूएल) की सातवीं बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं। पीएम सोमवार की सुबह विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर जूनागढ़ जिले में गिर वन्यजीव अभयारण्य में जंगल सफारी का आनंद लिया। सोमनाथ से आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सासण में वन अतिथि गृह सिंह सदन में रात्रि विश्राम किया। रविवार शाम को पीएम सोमनाथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की थी।
वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी थे
सिंह सदन से पीएम जंगल सफारी पर गए पीएम के साथ कुछ मंत्री और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी थे। गिर वन्यजीव अभयारण्य के मुख्यालय सासण गिर में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एनबीडब्ल्यूएल) की सातवीं बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे। एनबीडब्ल्यूएल में 47 सदस्य हैं जिनमें सेना प्रमुख विभिन्न राज्यों के सदस्य इस क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि मुख्य वन्यजीव वार्डन और कई राज्यों के सचिव शामिल हैं।
शेरों का एकमात्र निवास स्थान गुजरात
इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी सासण में कुछ महिला वन कर्मचारियों से भी बातचीत करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने एशियाई शेरों के संरक्षण के लिए प्रोजेक्ट लॉयन के तहत 2,900 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मंजूर की है। इन शेरों का एकमात्र निवास स्थान गुजरात है। अभी एशियाई शेर गुजरात के नौ जिलों के 53 तालुकाओं में करीब 30,000 वर्ग किलोमीटर में निवास करते हैं।
राष्ट्रीय रेफरल केंद्र स्थापित किया
एक राष्ट्रीय परियोजना के मुताबिक जूनागढ़ जिले के न्यू पिपल्या में 20.24 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर वन्यजीवों के चिकित्सीय निदान एवं रोग से बचाव के लिए एक राष्ट्रीय रेफरल केंद्र स्थापित किया जा रहा है। संरक्षण प्रयासों को मजबूत करने के वास्ते सासण में वन्यजीव निगरानी के लिए उच्च तकनीक से युक्त निगरानी केंद्र और एक अत्याधुनिक अस्पताल भी स्थापित किया गया है।
वनतारा का भी दौरा किया
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार को रिलायंस जामनगर रिफाइनरी परिसर में स्थित पशु बचाव संरक्षण और पुनर्वास केंद्र वनतारा का भी दौरा किया। यह बचाव केंद्र बंदी हाथियों और वन्यजीवों के कल्याण के लिए समर्पित है जो दुर्व्यवहार और शोषण से बचाए गए जानवरों को शरण पुनर्वास और चिकित्सा देखभाल प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें : मंत्री के बयान से मचा बवाल, कहा -लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप