Varanasi: PM मोदी ने कमिश्नर से फोन पर की बात, काशी व‍िश्वनाथ मंद‍िर के पास हुए हादसे की ली जानकारी

Varanasi: PM मोदी ने कमिश्नर से फोन पर की बात, काशी व‍िश्वनाथ मंद‍िर के पास हुए हादसे की ली जानकारी

Share

Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम के पास हुए हादसे के बाद कमिश्नर से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली. साथ ही पीएम मोदी ने हादसे में घायल हुए लोगों को हर संभव मदद और इलाज उपलब्ध कराने की बात कही. पीएम मोदी ने मृतक के प्रति संवेदना व्यक्त की.

वहीं घटना की जानकारी देते हुए कमिश्नर ने पीएम को बताया कि मंदिर के आसपास के लोगों में जर्जर मकान के रिपेयर को लेकर भ्रांतियां है कि इसके लिए मंदिर प्रशासन से एनओसी लेनी पड़ेगी, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। इसे लेकर तत्काल जागरूकता अभियान चला कर जानकारी दी जाएगी, कोई भी व्यक्ति मकान का रिपेयर करा सकता है। मकान को विस्तार या नक्शा बदलने पर उसे वीडीए से सिर्फ अनुमति लेनी होगी। इस घटना में घायल लोगों का इलाज बेहतर ढंग से कराया जा रहा है।

100 साल पुराना मकान ग‍िरा, एक महिला की मौत

बता दें कि काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर चार के बगल की गली में एक 100 साल पुराना मकान गिर गया, जिसमें 8 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई, जिसके बाद पुलिस और बचाव टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और घायलों को तुरंत मंडलीय अस्पताल ले जाया गया. जहां से बेबी की हालत गंभीर होने पर बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई। अस्पताल में 6 लोगों का इलाज जारी है. वहीं पुलिस और प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई हैं और हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही हैं. डीएम एस राजलिंगम और सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी घायलों का हाल-चाल लेने पहुंचे.

ये भी पढ़ें- Jamui : लापता थी लड़की, वीडियो वायरल कर कही शादी की बात, माता-पिता को दी चेतावनी, जानिए मामला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *