PM Modi Oath Ceremony: रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने खास अंदाज में दी मोदी 3.0 की बधाई, रेत पर बनाई सुंदर कलाकृति

PM Modi Oath Ceremony: रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने खास अंदाज में दी मोदी 3.0 की बधाई, रेत पर बनाई सुंदर कलाकृति

Share

PM Modi Oath Ceremony: लोकसभा चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी रविवार शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस अवसर पर मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी में समुद्र तट पर रेत की मूर्ति बनाई. यह तस्वीर उनके शपथ ग्रहण समारोह से पहले बनाई गई है, पुरी बीच पर बनाई गई रेत की कलाकृति में नरेंद्र मोदी की विस्तृत छवि के साथ ‘अभिनंदन मोदी जी 3.0’ संदेश भी है।

इस बधाई संदेश के साथ, पटनायक ने कलाकृति के नीचे ‘विकसित भारत’ भी लिखा है. पटनायक ने एक्स पर पोस्ट कर भी नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनने के लिए बधाई दी है। 

तीसरी बार लेंगे पीएम पद की शपथ

प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी के आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले दिल्ली में पोस्टर लगाए गए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई. पीएम मोदी के नेतृत्व में NDA एक बार फिर केंद्र में सरकार बनाने के लिए तैयार है. पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू के बाद प्रधानमंत्री मोदी ही एक ऐसे नेता हैं, जो पिछले प्रत्येक कार्यकाल को पूरा करने के बाद लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे.

ये भी पढ़ें- PM Modi Shapath Grahan: नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर महात्‍मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, ‘सदैव अटल’ की भी पर‍िक्रमा की

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें