Pm Modi Mopped Temple कालाराम में लगाया पोंछा, लोगों से की ये अपील…

pm modi mopped kala ram mandir
Pm Modi Mopped Temple देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) पर हर किसी की नजर होती है। वे कब क्या कर रहे हैं, क्या खाते हैं, कहां जाते हैं हर कोई इसके बार में जानना चाहता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर क वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पीएम मोदी पोंछा लगाते चजर आ रहे हैं। दरअसल, ये वीडियो नासिक के कालाराम मंदिर (Kalaram Mandir) का है। जहां के परिसर में पीएम पोंछा Pm Modi Mopped Temple लगा रहे हैं।
बता दें कि पेम मोदी ने नासिक के कालाराम मंदिर में स्वच्छता अभियान के तहत पोंछा लगाया। साथ ही लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। पीएम मोदी ने इस मंदिर में पहुंच कर सबसे पहले प्रार्थना की। इसके बाद मंदिर के प्रांगण में स्वंय से साफ-सफाई Pm Modi Mopped Temple करते हुए पूरे देश के मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने के लिए लोगों से अपील की।

अपील करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, मैंने आह्वान किया था कि हम सभी,22 जनवरी तक हम सभी देश के तीर्थ स्थानों की, मंदिरों की साफ-सफाई करें। स्वच्छता का अभियान चलाएं। आज मुझे कालाराम मंदिर में दर्शन करने का, मंदिर परिसर में सफाई करने का सौभाग्य मिला है। मैं देशवासियों से आग्रह करता हूं कि राम मंदिर के निमित देश के सभी मंदिरों में, सभी तीर्थक्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाएं, अपना श्रम दान करें।
ये भी पढ़ें: Shukriya Modi Bhaijaan Campaign 15 जनवरी से लखनऊ में शुरू होगा अभियान

स्वच्छता की दिशा में देश को आगे बढ़ाते रहते हैं पीएम
पीएम मोदी को भली-भांति पता है कि स्वच्छता का रिश्ता महज अच्छे स्वास्थ्य से ही नहीं है, बल्कि देश की साख से है। जो भारत कभी मदारियों तो कभी भिखारियों तो कभी गंदी सड़कों और बजबजाते नालों के देश के तौर पर दुनिया भर में कुख्यात था, वो भारत अब अगर अपनी स्वच्छता को लेकर पहचान बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ चला है, तो रफ्तार सुस्त नहीं पड़नी चाहिए। इसीलिए मोदी खुद न सिर्फ नजीर पेश करते रहते हैं, बल्कि देश को भी इस दिशा में लगातार आगे बढ़ने के लिए उत्साहित करते हैं।
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar