PM Modi in Wayanad: लैंडस्लाइड प्रभावित इलाकों का PM मोदी ने किया हवाई सर्वेक्षण, पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

PM Modi in Wayanad: लैंडस्लाइड प्रभावित इलाकों का PM मोदी ने किया हवाई सर्वेक्षण, पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

Share

PM Modi in Wayanad: पीएम मोदी आज केरल के वायनाड के दौरे पर हैं. जहां पहुंचकर पीएम मोदी लैंडस्लाइड प्रभावित जगहों के हालात का जायजा ले रहे हैं. इस दौरान उन्होंने लैंडस्लाइड प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे भी किया. हवाई सर्वेक्षण में उन्होंने भूस्खलन की उत्पत्ति देखी, जो इरुवाझिंजी पुझा (नदी) के उद्गम स्थल पर है. उन्होंने पुंचिरिमट्टम, मुंडक्कई और चूरलमाला के सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया.

हवाई सर्वे के दौरान सीएम पी विजयन भी रहे मौजूद

वहीं हवाई सर्वेक्षण के दौरान पीएम मोदी ने वायनाड में आए लैंडस्लाइड के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही पीएम मोदी ने लैंडस्लाइड में सबसे अधिक प्रभावित हुए इलाकों पुंचीरीमत्तम, मुंडक्कई और चूरलमाला के हालातों का भी जायजा लिया. इस दौरान पीएम मोदी के साथ केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन भी उनके साथ मौजूद रहे.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी का जताया आभार

बता दें कि पीएम मोदी आज समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि भूस्खलन प्रभावित वायनाड का दौरा करना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अच्छा फैसला है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, भयानक त्रासदी का जायजा लेने के लिए वायनाड आने के लिए मोदी जी का धन्यवाद। मुझे विश्वास है कि एक बार जब प्रधानमंत्री तबाही की गंभीरता को प्रत्यक्ष रूप से देखेंगे, तो वह इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करेंगे।

152 लापता लोगों की तलाश जारी

आइएएएनएस के मुताबिक लैंडस्लाइ के बाद 152 लापता लोगों की तलाश जारी है. वहीं इस प्राकृतिक आपदा को लेकर केरल हाईकोर्ट ने मीडिया रिपोर्टों और उसे प्राप्त पत्र के आधार पर संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज करने का फैसला किया है. इसमें कहा गया कि वायनाड और पर्यावरण के प्रति संवेदनशील अन्य क्षेत्रों में बेलगाम दोहन किया गया है।

ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: PM मोदी ने पहलवान अमन को कांस्य पदक जीतने पर दी बधाई, बोले- पूरा देश मना रहा जश्न

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *