‘बीते 10 वर्षों में हम भारतीयों के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव लाने में सफल रहे हैं’, विश्व नेताओं के मंच से बोले PM मोदी
PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व नेताओं के मंच को संबोधित करते हुए कहा, “भारत आज सफलता की एक अलग कहानी लिख रहा है। भारत में, हमने अपने आर्थिक प्रदर्शन में सुधारों का प्रभाव देखा है, कई बार भारत ने पूर्वानुमानों से भी बेहतर प्रदर्शन किया है… यह वह सतत विकास है जो हमने हासिल किया है, यह वह सतत विकास है जिसका हम वादा करते हैं और यह वह सतत विकास है जो भविष्य में भी जारी रहेगा…”
‘बीते 10 वर्षों में हम भारतीयों के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव लाने में सफल रहे हैं’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “बीते 10 वर्षों में हम भारतीयों के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव लाने में सफल रहे हैं, हमारी सरकार ने करोड़ों नागरिकों के जीवन को छुआ है। देशवासियों को सुशासन देना हमारा संकल्प है। सुधार, प्रदर्शन, परिवर्तन हमारा मंत्र रहा है… पिछले 10 वर्षों में देश के लोग देश की उपलब्धियों को देख रहे हैं और इसलिए वो विश्वास से भरे हैं। विश्वास खुद पर, विश्वास नीति पर, विश्वास निर्णयों पर और विश्वास नीयत पर भी है।”
‘पिछले 1 दशक में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…पिछले 1 दशक में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं और ये लोग सिर्फ गरीबी से बाहर नहीं आए हैं, उन्होंने नव मध्यम वर्ग का निर्माण किया है। ये गति और पैमाना ऐतिहासिक है… हमने गरीबों के प्रति सरकार का नजरिया बदला है… उनके पास बैंक खाते नहीं थे, बुनियादी सुविधाएं नहीं थीं, इसलिए हमने उनकी बाधाएं दूर कीं… जिनके पास दशकों से बैंक खाते नहीं थे, वे आज अपने खातों से डिजिटल लेन-देन कर रहे हैं। जिनके लिए बैंकों के दरवाजे बंद थे, उन्हें आज बिना गारंटी के बैंक लोन मिल रहा है, वे आज उद्यमी बन रहे हैं…”
‘हम सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार कर रहे हैं’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारे सरकार के तीसरे कार्यकाल को अभी 100 दिन भी नहीं हुए हैं। हम फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने में जुटे हैं। हम सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार कर रहे हैं। पिछले 3 महीनों में हमने गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए एक के बाद एक बड़े फैसले लिए हैं। हमने गरीबों के लिए 3 करोड़ नए घरों को मंजूरी दी है… इन 100 दिनों के भीतर देश के 11 लाख ग्रामीण सामान्य परिवारों से 11 लाख नई लखपति दीदी निकलकर आई हैं।”