LokSabha Election 2024: चुनाव प्रचार को जोर देने आज अयोध्या आएंगे PM मोदी, रामलला का आशीर्वाद लेकर करेंगे 2 KM लंबा रोड शो

pm modi ayodhya visit for lok sabha election 2024
LokSabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव के लिए मात्र 2 दिन शेष हैं। 7 मई को होने वाले चुनाव से पहले पीएम मोदी आज अयोध्या दौरे पर आने जा रहे हैं। पीएम मोदी रविवार (5 मई) शाम अयोध्या पहुंचेंगे। वे अयोध्या पहुंच कर सबसे पहले राम मंदिर जाएंगे। राम मंदिर में पीएम मोदी रामलला का आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद वे अयोध्या में चुनावी हुंकार भरेंगे। इस दौरान सीएम योगी भी पीएम के साथ मौजूद रहेंगे।
LokSabha Election 2024: 2 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे पीएम मोदी
रामलला के दर्शन करने के बाद पीएम मोदी अयोध्या में सुग्रीव किला से लता मंगेशकर चौक तक लगभग 2 किलोमीटर का रोड शो करेंगे। रोड शो कर पीएम मोदी शक्ति प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि पिछले चार महीनों में अयोध्या में पीएम मोदी का ये दूसरा रोड शो होगा। प्रधानमंत्री अपने दूसरे कार्यकाल में रिकॉर्ड 5 वीं बार अयोध्या आ रहे है। इससे पहले कोई प्रधानमंत्री रामनगरी में नहीं आया था। खबरों के मुताबिक, पीएम मोदी रविवार को करीब 2.45 बजे पर इटावा पहुंचेंगे और 4.45 बजे धारूहेड़ा जाएंगे।
पीएम के आगमन की भव्य तैयारी
पीएम मोदी के अयोध्या आगमन के चलते तैयारी जोरों-शोरों पर है। पीएम मोदी के रोड शो के लिए लता चौक से राम मंदिर मुख्य द्वार तक लगभग दो किलोमीटर के रोड-शो के मार्ग में पड़ने वाले मठ-मंदिरों तथा घरों की छतों से रोड-शो पर पुष्प वर्षा की जाएगी। इस दौरान मार्ग की रेलिंग को फूलों से सजाया जाएगा। रेलिंग पर फूल लगाने का काम शुरू हो गया है। पीएम मोदी के रोड शो को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir Terrorist Attack: पुंछ में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला, 1 सुरक्षाकर्मी शहीद, 4 घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप