Arunachal: पीएम मोदी ने किया सेला टनल का उद्घाटन, बोले- पूर्वोत्तर के विकास के लिए हमारा विजन अष्टलक्ष्मी का रहा

Arunachal: पीएम मोदी ने किया सेला टनल का उद्घाटन, बोले- पूर्वोत्तर के विकास के लिए हमारा विजन अष्टलक्ष्मी का रहा

Share

Arunachal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 9 मार्च को अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में विश्व की सबसे लंबी सुरंग ‘सेला टनल’ समेत कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

पीएम मोदी ने किया सेला सुरंग का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अरूणाचल प्रदेश में विश्व की सबसे लंबी सुरंग सेला टनल का उद्घाटन किया. इस सुरंग की लंबाई करीब 13 हजार फीट है. सेला सुरंग अरूणाचल प्रदेश के पश्चिम कामिंग और तवांग जिले को जोड़ेगा. एलएसी तक पहुंचने के लिए यह एक मात्र मार्ग है.

पूर्वोत्‍तर में चार गुणा तेजी से विकास- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत, विकसित नार्थईस्ट कार्यक्रम में कहा कि पूरे पूर्वोत्‍तर में चार गुणा तेजी से विकास कार्य जारी है. पूरे देश में विकसित राज्य से विकसित भारत का राष्ट्रीय उत्सव तेज गति से चल रहा है. आज मुझे विकसित पूर्वोत्तर के इस उत्सव में, पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के साथ एक साथ हिस्सेदार बनने का मौका मिला है. 

विकास के लिए हमारा विजन अष्टलक्ष्मी का रहा

वहीं पीएम मोदी ने कार्यक्रम में देश में विकास कार्यों के बारे में चर्चा करते हुए कहा, “पूर्वोत्तर के विकास के लिए हमारा विजन अष्टलक्ष्मी का रहा है. दक्षिण एशिया और पूर्वी एशिया के साथ भारत के व्यापार, पर्यटन और दूसरे रिश्तों की एक मजबूत कड़ी हमारा नार्थ ईस्ट बनने जा रहा है. आज यहां करीब 55 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ है. अरुणाचल प्रदेश के करीब 35 हजार गरीब परिवारों को आज अपने पक्के घर मिले हैं. अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के हजारों परिवारों को नल कनेक्शन मिले हैं, नॉर्थ ईस्ट के विभिन्न राज्यों में कनेक्टिविटी से सम्बन्धित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हो रहा है.

ये भी पढ़ें- PM Modi आज सुबह काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंचे, हाथी पर बैठकर की जंगल सफारी

पहली ऑयल मिल का उद्घाटन हुआ- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने नार्थ ईस्ट के राज्‍यों में किए जा रहे विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि, “पूर्वोत्तर के विकास पर हमने जितना निवेश और काम 5 सालों में किया है. इतना करने के लिए कांग्रेस को 20 साल लग जाते. नॉर्थ ईस्ट को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ने विशेष रूप से ‘मिशन पाम ऑयल’ की शुरुआत की थी. इसी योजना के तहत आज पहली ऑयल मिल का उद्घाटन हुआ है. मिशन पॉम ऑयल देश को खाद्य तेल के मामले में आत्मनिर्भर तो बनाएगा.

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *