PM Kisan Samman Nidhi Yojana: PM Modi 1 जनवरी को ट्रांसफर करेंगे 4000 रुपये, फटाफट करें अपना e-KYC
PM Kisan Nidhi Yojana Update: केंद्र सरकार किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Nidhi Yojana) के अंतर्गत 10वीं किस्त ट्रांसफर करेगी। किसानों को इस किस्त का बेसब्री से इंतजार है। अभी देश में गेहूं की बुआई और सिंचाई का काम चल रहा है। ऐसे में पीएम किसान की यह राशि किसानों के काम में आ सकती है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में इससे पहले पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Nidhi Yojana) की किस्त 31 दिसंबर से पहले भेजे जाने की खबर प्रसारित की गई थी। हालांकि अब खुद केंद्र सरकार ने इस बात की जानकारी दी है कि 1 जनवरी को किसानों के खातों में पीएम किसान की 10वीं किस्त की राशि भेजी जाएगी।
पीएम किसान (PM Kisan) से संबंधित राशि भेजे जाने को लेकर किसानों को मैसेज भेजकर जानकारी दे दी गई है। मैसेज में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जनवरी 2022 के दिन दोपहर 12 बजे पीएम किसान सम्मान निधि की अगली राशि भेजेंगे।
बिना e-KYC के नहीं मिलेगी राशि
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Nidhi Yojana) की किस्त आपके खाते में तभी भेजी जाएगी जब आपने अपना e-KYC करवा लिया होगा। यदि आपने अभी तक अपना ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो जल्दी ही करवा लें। बिना इसके आपके खाते में पैसा नहीं आएगा।
PM Kisan Nidhi Yojana e-KYC कैसे करें?
– सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in पोर्टल पर जाएं।
– दाईं तरफ आपको सबसे ऊपर e-KYC लिखा मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
– इसके बाद मांगा गया ब्योरा भरें। ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
इन किसानों को मिलेंगे 4000 रुपये
बता दें कि जिन किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Nidhi Yojana) के अंतर्गत 9वीं किस्त की राशि अभी तक नहीं ली है, उन्हें 1 जनवरी 2022 को 10वीं किस्त के साथ-साथ 9वीं किस्त की राशि भी दी जाएगी। इस प्रकार इन किसानों के अकाउंट में 4000 रुपये की राशि आएगी।
पीएम किसान में कैसे अपना नाम चेक करें?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, यह चेक करके आप इस बात को पक्का कर सकते हैं कि आपको इसका लाभ मिलेगा।
जानें पूरा प्रोसेस
– सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
– होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखाई देगा।
– Farmers Corner सेक्शन में Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करें।
– फिर ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उपजिला, ब्लॉक और गांव को चुनें।
– Get Report पर क्लिक करें। इसके बाद पूरी लिस्ट आ जाएगी। इसमें आप अपना नाम देख सकते हैं।