PM Gati Shakti Yojana : भारत के बुनियादी ढांचे में क्रांति लाने के उद्देश्य से… ‘पीएम गति शक्ति योजना’ के तीन साल पूरे होने पर बोले प्रधानमंत्री मोदी
PM Gati Shakti Yojana : आज पीएम गति शक्ति योजना के तीन साल पूरे हुए हैं। ऐसे में पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि भारत के बुनियादी ढांचे में क्रांति लाने के उद्देश्य से एक परिवर्तनकारी पहल के रूप में उभरा है. इसने मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाया है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज पीएम गति शक्ति पहल के तीन साल पूरे हुए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान भारत के बुनियादी ढांचे में क्रांति लाने के उद्देश्य से एक परिवर्तनकारी पहल के रूप में उभरा है. इसने मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाया है, जिससे भारत के कई क्षेत्रों में तेजी से विकास हुआ है. इसने लॉजिस्टिक्स को बढ़ावा दिया है।
पीएम मोदी ने कहा कि देरी कम हुई है और इससे कई लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं। गति शक्ति की बदौलत देश विकसित भारत के हमारे सपने को पूरा करने के लिए तेज गति के साथ आगे बढ़ रहा है. यह प्रगति, एंटरप्रेन्योरशिप और नवाचार को प्रोत्साहित करेगा।
कनेक्टिविटी बुनियादी..
माई गवर्नमेंट इंडिया ने पोस्ट कर लिखा कि आज हम पीएम गति शक्ति के तीन साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया गया था। जानकारी के लिए बता दें कि पीएम गति शक्ति’ पहल के तीन साल पूरे हो गए हैं। 2021 में पीएम मोदी ने योजना का ऐलान किया था। यह योजना कनेक्टिविटी बुनियादी ढाचे से जुड़ी हुई है। इसी सम्बन्ध में उद्योग मंत्री ने भी पोस्ट किया है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन अफ्रीकी देशों के लिए रवाना, भारतीय प्रवासियों को भी करेंगी संबोधित
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप