पठान के रिलीज़ के साथ ही ट्विटर पर लीक हुआ सलमान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीज़र
25 जनवरी का दिन सलमान खान और शाहरुख खान के फैंस के लिए डबल खुशी का दिन हैं। दोनो की फिल्मों को लेकर जो क्रेज हैं उससे कोई अनजान नहीं है। एक तरफ किंग खान की फिल्म ‘पठान’ रिलीज हो गई है और फैंस फिल्म की तारीफ करते नही थक रहे हैं, वहीं दूसरी ओर फैंस सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बता दें कि ऑफिशियली तो फिल्म का टीजर रिलीज नहीं किया गया हैं, लेकिन इसे आज शाहरुख खान की फिल्म पठान के रिलीज पर थिएटर्स में दिखाया गया है। टीजर वहां से लीक हो गया है और वहीं से ट्विटर पर थिएटर के वीडियों वायरल हो रहे है। टीजर देखने से फैंस काफी खुश हुए हैं।
बता दें कि टीजर अभी सिर्फ सिनेमाघरों में दिखाया जा रहा हैं। अधिकारिक तौर पर अभी इस यूट्यूब पर रिलीज नही किया गया है। टीजर में सलमान को जबरदस्त एक्शन करते देखा जा सकता है।
दबंग खान पहले भी कई फिल्मों एक्शन करते हुए देखे गए है लेकिन इस बार भाईजान का अलग अदांज देखने को मिल रहा हैं। बता दें कि कि सलमान खान की यह फिल्म इसी साल ईद पर रिलीज होने वाली है। और इसमें उनके साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े और शहनाज गिल भी लीड रोल निभाती नजर आएंगी।