PhonePe यूजर्स UPI के जरिए कर सकेंगे, अब विदेश में भी पेमेंट

PhonePe यूजर्स UPI के जरिए अब कर सकेगें विदेश में भी पेमेंट
PhonePe भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय डिजिटल पेमेंट ऐप में से एक है। जिसकी यूपीआई पेमेंट में 50.2% के लगभग हिस्सेदारी है। अब के डिजिटल युग में देखा जाए तो हर काम ऑनलाइन ही हो रहा है। पहले के समय में केश के बिना कोई काम नही हो सकता था। फिर कुछ समय बाद एटीएम कार्ड और प्लास्टिक मनी का इस्तेमाल होने लगा। फिर एक कदम और आगे अब पेमेंट ऑनलाइन ही होने लगी है। अब के समय में Paytm, Google Pay, PhonePe जैसे ऐप से पेमेंट होने लगी है। इसी कढ़ी में PhonePe अब एक और कदम आगे बढ़ गया है। PhonePe ने बढ़ा ऐलान कर ये जानकारी दी है कि अब से फोनपे से विदेश में भी पेमेंट कर सकेगें। फोनपे पहला ऐसा ऐप होगा जो UPI के जरिए विदेश में भी पेमेंट कर सकेगा।
विदेश में पेमेंट करने का आसान तरीका
PhonePe के यूजर्स को मिलने वाली सुविधाओं का दायरा अब बढ़ भी गया है। यह पहला ऐसा डिजिटल पेमेंट ऐप बन गया है। जिसमें यूपीआई के जरिए यूजर्स अब इंटरनेशनल पेमेंट्स भी कर सकेंगे। रिपोर्टस के मुताबिक, कंपनी ने ऐसी सर्विस का ऐलान किया है जिसके शुरू होने के बाद यूजर्स फॉरेन मर्चेंट्स के पास यूपीआई के माध्यम से पेमेंट कर सकेंगे। यह सुविधा बिल्कुल ऐसे ही काम करेगी जैसे इंटरनेशनल डेबिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट की जाती है। फोनपे इस्तेमाल करने वाला यूजर ऐप में यूपीआई इंटरनेशनल के लिए यूपीआई से लिंक गिए गए बैंक अकाउंट को सक्रिया कर सकता है।
फोनपे का कहना है कि यह एक्टिवेशन या तो पेमेंट की जाने वाली जगह पर जाकर किया जा सकता है या फिर विदेश यात्रा से पहले भी कराया जा सकता है। यूपीआई का पिन दर्ज करके सुविधा को चालू किया जा सकता है। यानि कि अब इस सुविधा से यूजर्स को देश से बाहर पेमेंट करने के लिए क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी
PhonePe ने जारी की देशो की लिस्ट
फोनपे कंपनी ने कुछ देशों की लिस्ट भी जारी की है जिनमें इस सर्विस को शुरू किया गया है। यानि कि फिलहाल बताए गए देशों में यह सर्विस शुरू की जा रही है जिसमें यूएई, सिंगापुर, मॉरीशस, नेपाल, भूटान शामिल हैं। यूपीआई इंटरनेशनल आने वाले दिनों में और भी अधिक देशों में शुरू किया जाने की उम्मीद जताई जा रही है। इनमें जल्द ही ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, हांगकांग, अमेरिका, सऊदी अरब, यूनाइटेड किंगडम आदि को भी शामिल किया जाएगा।
ये भी पढ़े: 2024 में iPhone Ultra रिलीज करने पर विचार कर रहा है Apple