Petrol Diesel Price: भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर, जानिए आपके शहर में क्या है दाम

नई दिल्ली: भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत स्थिर है। साथ ही इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। जबकि डीजल की कीमत कल यानि शुक्रवार को 20-22 पैसे प्रति लीटर हो गई थी। मगर आज इसके दाम स्थिर हैं। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.82 प्रति लीटर रहा है।
मालूम हो कि अमेरिका में कच्चे तेल का स्टॉक सबसे निचले स्तर पर गिर गया है। इसके अलावा पेट्रोलियम उत्पादों की खपत तेजी से बढ़ रही है। इससे ब्रेंट क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। यह जुलाई के आखिरी हफ्ते के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।
बता दें कि पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया है कि देश में पेट्रोल-डीजल के दाम कम न होने की वजह राज्य है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य ईंधन को जीएसटी के दायरे में नहीं लाना चाहते हैं। राज्य पेट्रोल डीजल से भारी कर वसूल कर रहा है। अगर पेट्रोल-डीजल जीएसटी के तहत आ जाएंगी तो इनके दाम भी कम हो जाएंगे।
देश के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के भाव
- दिल्ली: पेट्रोल – ₹101.19 प्रति लीटर, डीजल – ₹88.82 प्रति लीटर,
- मुंबई: पेट्रोल – ₹107.26 प्रति लीटर, डीजल – ₹96.41 प्रति लीटर
- कोलकाता: पेट्रोल – ₹101.62 प्रति लीटर, डीजल – ₹91.92 प्रति लीटर
- चेन्नई: पेट्रोल – 98.96 रुपये प्रति लीटर, डीजल – ₹93.46 प्रति लीटर
- बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹104.70 प्रति लीटर, डीजल – ₹94.27 प्रति लीटर
- भोपाल: पेट्रोल – ₹109.63 प्रति लीटर, डीजल – ₹97.65 प्रति लीटर
- लखनऊ: पेट्रोल- 98.30 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 89.23 रुपये प्रति लीटर
- पटना: पेट्रोल – ₹103.79 प्रति लीटर; डीजल, ₹94.80 प्रति लीटर
- चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹97.40 प्रति लीटर; डीजल, ₹88.56 रुपये प्रति लीटर