Perfume Shopping Tips: परफ्यूम खरीदते समय सिर्फ खुशबू ही नहीं, बल्कि इन बातों को भी रखें ध्यान

Perfume Shopping Tips: परफ्यूम खरीदते समय सिर्फ खुशबू ही नहीं, बल्कि इन बातों को भी रखें ध्यान
Perfume Shopping Tips: गर्मियों में लोग पसीने की बदबू से बचने के लिए डिओडरेंट और परफ्यूम्स का इस्तेमाल करते हैं. परफ्यूम्स न केवल पसीने की बदबू से बचाता है बल्कि मूड को भी तरोताजा रखता है. बॉडी से आने वाली भीनी-भीनी सुंगध आपको खुश रखती है, लेकिन इसे खरीदने समय कुछ बातों को ध्यान रखना बेहद आवश्यक है. परफ्यूम्स खरीदते समय अधिकतर लोगों की पहली प्रियोरिटी इसकी खुशबू होती है, लेकिन परफ्यूम खरीदते समय खुशबू के अलावा भी कुछ चीजों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है. आइए जानते हैं परफ्यूम खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
परफ्यूम खरीदने के टिप्स
- परफ्यूम की खरीददारी करते समय कभी भी इसे शरीर के अंदरूनी हिस्सों पर न लगाएं, क्योंकि इससे रिएक्शन होने का खतरा रहता है.
- परफ्यूम की खरीददारी करने से पहले इसमें एसिड की मात्रा की जांच कर लेनी चाहिए. एसिड की मात्रा अधिक होने पर यह त्चचा में खुजली, रैशेज, दाने होने की वजह बन सकती है.
- परफ्यूम कितना असरदार है और आपकी स्किन के लिए सही है, ये चेक करने के लिए इसे अपनी कलाई पर लगाएं। अगर 10 मिनट तक उस भाग पर किसी भी प्रकार की खुजली या काला धब्बा नहीं पड़ता, तो इसका मतलब यह आपके त्वचा के लिए परफैक्ट है.
- परफ्यूम खरीदने से पहले इसकी खुश्बू की जांच करने के लिए के दुकान से बाहर जाकर करें, क्योंकि स्टोर के अंदर एयर कंडीशनिंग का असर परफ्यूम की सुंगध पर पड़ता है.
- गर्मी के दिनों में हाई कॉन्सनट्रेशन वाले परफ्यूम खरीदना चाहिए, जिससे यह गर्मी और नमी झेल सके.
- अगर परफ्यूम का इस्तेमाल करने पर स्किन में जलन, झनझनाहट, सिरहन महसूस हो, तो इसका इस्तेमाल करना तुरंत बंद कर दें.
ये भी पढ़ें- Superfoods: आहार में शामिल करें ये 5 सुपरफूड्स, नहीं पड़ेगी मल्टीविटामिन को खाने की आवश्यकता
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप