IGIMS में मेडिकल छात्र की मौत के बाद हंगामा, अस्पताल प्रशासन पर बेड नहीं देने का आरोप, धरने पर बैठे स्टूडेंट

IGIMS में मेडिकल छात्र की मौत के बाद हंगामा, अस्पताल प्रशासन पर बेड नहीं देने का आरोप, धरने पर बैठे स्टूडेंट
Patna News : एमबीबीएस के स्टूडेंट की मौत के बाद छात्रों ने डायरेक्टर के आवास को घेरा और उनके इस्तीफे की मांग की। छात्रों का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय आकर बात करें।
पटना में सड़क हादसे में घायल हुए आईजीआईएमएस के मेडिकल छात्र की मौत हो गई। छात्र की मौत के बाद उसके साथियों ने जमकर हंगामा कर दिया और डायरेक्टर के आवास के बाहर धरने पर बैठ गए। छात्रों का आरोप है कि अपने ही अस्पताल में घायल छात्र को बेड नहीं मिला। एक मेडिकल छात्र ने जानकारी देते हुए बताया कि सात अप्रैल को एमबीबीएस सेकंड ईयर के छात्र अभिनव पांडेय का हड़ताली मोड के पास एक्सीडेंट हो गया था। इसके बाद उसे आईजीआईएमएस अस्पताल लाया गया, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उसे बेड देने से मना कर दिया।
डायरेक्टर से मिलने पहुंचे
घायल छात्र अभिनव पांडेय को पारस अस्पताल ले जाया गया। वहां छात्र को भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई। फिर छात्र डायरेक्टर से मिलने पहुंचे और मृतक अभिनव पांडेय के शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस की मांग की। छात्रों का आरोप है कि डायरेक्टर ने उनसे अच्छे से बात नहीं की और पैसे की बात करने लगे।
उनके इस्तीफे की मांग की
मृतक छात्र के साथी अभिषेक ने बताया कि अभिनव पांडेय 2023 बैच का छात्र था वो मोतिहारी जिले का रहने वाला था। मीडिया से बातचीत के दौरान जब छात्रों की मांग पूछी गई तो उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय आकर हमसे बात करें जो होगा उनके सामने होगा। घायल छात्र की मौत को लेकर उसके साथी छात्रों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। उन्होंने आईजीआईएमएस अस्पताल के डायरेक्टर के आवास को घेरा और उनके इस्तीफे की मांग की है।
पुलिस बल तैनात किया गया
आपको बता दें कि आईजीआईएमएस अस्पताल कैंपस में तनाव के माहौल को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। एसडीपीओ साकेत कुमार भी कैंपस में पहुंचे उन्होंने भी छात्रों का समझाने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें : पोषण पखवाड़ा 2025 का 7वां संस्करण आज से शुरू, जानें क्या है इस साल की थीम
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप