पटियाला नगर निगम के 45 वार्डों में 33% वोटिंग हुई

Patiala : पटियाला नगर निगम के 45 वार्डों में 33% वोटिंग हुई
Patiala : पटियाला नगर निगम के 45 वार्डों में आज हुए चुनाव के दौरान 33% मतदान हुआ। यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी-कम-एडीसी (ग्रामीण विकास) अनुप्रिता जौहल ने बताया कि नगर पंचायत भादसों में 74% और घग्गा में 78%, नगर परिषद नाभा के एक वार्ड में 53%, पटड़ा के एक वार्ड में 67% और राजपुरा के एक वार्ड में 54% वोटिंग दर्ज की गई।
अनुप्रिता जौहल ने बताया कि पटियाला नगर निगम में आम आदमी पार्टी के 35 उम्मीदवार विजयी हुए, जबकि भारतीय जनता पार्टी के 4, कांग्रेस के 4 और शिरोमणि अकाली दल के 2 उम्मीदवार विजयी हुए। इसके अलावा, आम आदमी पार्टी के 8 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए और 7 वार्डों के चुनाव संबंधी मामला माननीय पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में लंबित है।
इसी बीच नगर निगम के वार्ड 1 से 14 के रिटर्निंग अधिकारी नमन मार्कन ने बताया कि:
वार्ड नंबर 2 से कांग्रेस के हरविंदर शुक्ला, वार्ड नंबर 3 से आप की जतिंदर कौर एस.के. वार्ड नंबर 4 से आप के मनदीप सिंह विरदी, वार्ड नंबर 5 से आप की दविंदर कौर खालसा, वार्ड नंबर 6 से आप के जसबीर सिंह गांधी, वार्ड नंबर 7 से आप की कुलबीर कौर, वार्ड नंबर 8 से आप के शंकर लाल खुराना, वार्ड नंबर 9 से आप की नेहा, वार्ड नंबर 10 से आप के शिवराज सिंह विरक, वार्ड नंबर 11 से आप की निर्मला देवी, वार्ड नंबर 13 से आप की झिरमलजीत कौर, वार्ड नंबर 14 से आप के गुरकृपाल सिंह विजयी रहे।
वार्ड नंबर 15 से 29 तक के रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम मनजीत कौर ने बताया कि:
वार्ड नंबर 15 से आप की तेजिंदर कौर, वार्ड नंबर 16 से आप के जसवंत सिंह, वार्ड नंबर 18 से आप के ज्ञान चंद, वार्ड नंबर 19 से आप के वासुदेव, वार्ड नंबर 20 से अकाली दल के अरविंदर सिंह, वार्ड नंबर 21 से आप की नवदीप कौर, वार्ड नंबर 22 से कांग्रेस की नेहा शर्मा, वार्ड नंबर 23 से आप की रुपाली गर्ग, वार्ड नंबर 24 से आप के हरी भजन, वार्ड नंबर 25 से आप की नवदीप कौर, वार्ड नंबर 26 से आप के कुलवंत सिंह, वार्ड नंबर 27 से आप की ज्योति मरवाहा, वार्ड नंबर 28 से आप के हरिंदर कोहली, वार्ड नंबर 29 से आप की मुकता गुप्ता विजयी रहीं।
वार्ड नंबर 30 से 45 तक के रिटर्निंग अधिकारी सहायक कमिश्नर (जे) ऋचा गोयल ने बताया कि:
वार्ड नंबर 30 से आप के कुंदन गोगिया, वार्ड नंबर 31 से आप की पद्मजीत कौर, वार्ड नंबर 34 से आप के तेजिंदर मेहता, वार्ड नंबर 35 से बीजेपी की कमलेश कुमारी, वार्ड नंबर 37 से आप की रेनू बाला, वार्ड नंबर 38 से आप के हरपाल जुनेजा, वार्ड नंबर 39 से बीजेपी के अनमोल बातिश, वार्ड नंबर 40 से बीजेपी के अनुज खोसला, वार्ड नंबर 42 से आप के कृष्ण चंद बुद्धू विजयी रहे।
वार्ड नंबर 46 से 60 तक के रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम नाभा डॉ. इसमत विजय सिंह ने बताया कि:
वार्ड नंबर 46 से आप के जगतार सिंह तारी, वार्ड नंबर 47 से कांग्रेस की रुबानिया दत्ता, वार्ड नंबर 49 से आप की नेहा सिद्धू, वार्ड नंबर 53 से बीजेपी की वंदना जोशी, वार्ड नंबर 54 से आप के जगमोहन सिंह, वार्ड नंबर 55 से आप की कंवलजीत कौर जगी, वार्ड नंबर 57 से आप की रमिंदर कौर, वार्ड नंबर 58 से आप के गुर्जीत सिंह साहनी, वार्ड नंबर 59 से अकाली दल की सुरजीत कौर, वार्ड नंबर 60 से कांग्रेस के नरेश कुमार दुग्गल विजयी रहे।
यह भी पढ़ें : संभल में ASI की टीम ने 5 तीर्थ और 19 कूपों का किया निरीक्षण, जांच को रखा सिक्रेट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप