Parliament Security Breach:’हर मुद्दे में जाति को नहीं घसीटा जाना चाहिए’, केंद्र पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का वार

Parliament Security Breach: सांसदो के निलंबन से लेकर TMC सांसद की मिमिक्री का मामला अब तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। पक्ष से लेकर विपक्ष तक इस मामले पर आरोप-प्रत्यारोप लगना शुरु हो चुके हैं। बुधवार को TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने मिमिक्री मामले पर अपनी सफाई पेश की है। वहीं अब इस मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी अपनी प्रतिक्रिया रखते हुए केंद्र सरकार पर हमला किया है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने किया केंद्र पर वार
बता दें कि मीडिया से बातचीत करने के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन के इस मामले को लेकर कहा कि हर मुद्दे में जाति को नहीं घसीटा जाना चाहिए। इसी दौरान उन्होनें केंद्र से सवाल करते हुए कहा कि क्या उन्हें हर बार राज्यसभा में बोलने की अनुमति नहीं मिलने पर यह कहना चाहिए कि दलित होने के कारण ऐसा हुआ है।
खड़गे ने अपने बयान में कहा कि सभापति का काम दूसरे सदस्यों को संरक्षण देना है लेकिन वह खुद इस तरह का बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अक्सर राज्यसभा में बोलने की अनुमति नहीं दी जाती है। क्या मुझे यह कहना चाहिए कि मैं दलित हूं। इसलिए उन्हें जाति के नाम पर बोल कर लोगों को नहीं भड़काना चाहिए।’
पीएम पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का सवाल
संसद में हुई सुरक्षा को लेकर चूक मामले को लेकर मल्लिकार्जुन ने पत्रकारों से सवाल करते हुए कहा कि क्या सुरक्षा में सेंध के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दोनों सदनों में कुछ भी नहीं कहा लेकिन संसद के बाहर उन्होंने अपनी बात रखी तो क्या प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को माफी नहीं मांगनी चाहिए?
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन की प्रतिक्रिया
इस मामले पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया सामने रखते हुए कहा कि यह देश के लिए बहुत दुखद दिन है जब संवैधानिक पदों पर बैठे लोग अपनी जातियों के बारे में बात करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार यह मुद्दा उठाकर संसद की सुरक्षा में सेंध के मुद्दे से अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रही है। उन्होंने पूछा कि क्या अब हर किसी को अपनी जाति बताने वाला ठप्पा लगा कर घूमना चाहिए?
यह भी पढ़े:Mimicry Row: PM मोदी ने भी पहले ऐसा किया था, मिमिक्री विवाद पर सांसद ने दी सफाई
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar