Parliament Budget Session: राष्ट्रपति के अभिभाषण को कांग्रेस ने बताया प्रोपेगैंडा

Parliament Budget Session_ congress
Share

Parliament Budget Session: आज संसद के बजट सत्र का पहला दिन था। ऐसे में आज नई संसद में पहली बार राष्ट्रपति मुर्मू ने अभिभाषण दिया। राष्ट्रपति ने सरकार की उपलब्धियां गिनवाई। लेकिन अब विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। कांग्रेस राष्ट्रपति के भाषण को चुनावी भाषण बता रही है।

ये एक प्रोपेगैंडा था

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रपति के भाषण को एक प्रोपेगैंडा बताया है। उन्होंने कहा कि, “राष्ट्रपति का भाषण केवल पीएम मोदी और उनकी सरकार की प्रशंसा के बारे में था। ये एक प्रोपेगैंडा था, पीएम मोदी के लिए विज्ञापन था और एक राजनीतिक भाषण था। राष्ट्रपति के भाषण में रोजगार से जुड़ी कोई बात नहीं कही गई।”

Parliament Budget Session: ‘ये एक चुनावी भाषण’

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि राष्ट्रपति को बोलने के लिए चुनावी भाषण दिया गया था। उन्होंने कहा कि, ‘आज बेरोज़गारी के बारे में कोई भी बात नहीं की गई। यह एक तरफा आख्यान है जो कई महत्वपूर्ण मुद्दों को छोड़ देता है, जिनके बारे में मेरा मानना है कि लोगों को तब सोचना होगा जब वे लोकसभा चुनाव में मतदान करने जाएंगे।’

राष्ट्रपति के वक्तव्य में नहीं दिखी भारत की ढलक

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सरकार पर देश की सचचाई छिपाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि, ‘भारत की जो वास्तविक सच्चाई है उसकी झलक हमें राष्ट्रपति के वक्तव्य में नहीं दिखी। जो ऐतिहासिक महंगाई, बेरोजगारी है, उसकी झलक नहीं दिखी।‘ गौरव गोगोई ने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार ने देश की सच्चाई को छुपाने और दबाने की पूरी कोशिश की है।

ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी के काफिले पर फेंका गया पत्थर, गाड़ी का टूटा शीशा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर एप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *