‘Gadar 2’ में सनी देओल की ललकार ले घबराए पाकिस्तानी! विरोध जताते हुए तारा सिंह को दी ये चुनौती..

गदर 2 का पाकिस्तान में हो रहा विरोध
Gadar 2 Backlash In Pakistan: ‘गदर 2’ को देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि सनी देओल और उनकी फिल्म ‘गदर’ को पाकिस्तान में काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
‘गदर 2’ में सनी देओल एक बार फिर अपने आइकॉनिक किरदार तारा सिंह को निभाते हुए नजर आ रहे हैं। रिलीज के बाद से ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती नजर आ रही है। ‘गदर 2‘ का सीक्वल 22 साल बाद रिलीज किया गया है।
ओरिजनल फिल्म को “हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, और जिंदाबाद रहेगा” डायलॉग के लिए याद किया जाता है। वहीं दूसरे वर्जन में सनी देओल पाकिस्तानी सेना कमांडर से कहते हैं, “अगर आज भी आपके देश के लोगों को भारत वापस जाने का मौका मिले… तो आधा पाकिस्तान खाली हो जाएगा.” हालांकि ‘गदर 2’ का ये डायलॉग पाकिस्तानियों को जरा भी पसंद नहीं आया जिन्होंने फिल्म और देओल की आलोचना की है।
पाकिस्तान में हो रहा गदर 2 का विरोध
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ‘गदर 2’ फिल्म रिलीज होने के बाद पाकिस्तानियों से इस पर उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई तो वहां एक नागरिक ने कहा कि एक पाकिस्तानी एक हजार भारतीय सैनिकों के बराबर है, और साथ ही सनी देओल को आमने-सामने की लड़ाई की चुनौती भी दे डाली।
वीकेंड पर हुआ गदर 2 का शानदार कलेक्शन
‘गदर 2’ को बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग मिली थी। वहीं वीकेंड पर गदर 2 ने कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और रिलीज के तीसरे दिन ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर शाहरुख खान की पठान और बाहुबली की तीसरे दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसी के साथ ‘गदर 2’ की कुल कमाई अ 134 करोड़ रुपये हो गई है।
बता दें कि ‘गदर’ का सीक्वल 22 साल बाद रिलीज किया गया है। फिल्म में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल के अलावा उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर सहित अन्य कलाकारों ने अहम रोल निभाया है।
ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय की लाडली Aaradhya Bachchan स्कूल में मेकअप लगाए आई नजर, यूजर्स ने किया ट्रोल…