पाकिस्तानी संसद में भारतीय चुनावी प्रक्रिया की तारीफ… जानिए क्या बोले विपक्षी पार्टी के नेता शिबली फराज
Pakistani Parliament: देश में कई विपक्षी नेता चुनाव आयोग, चुनावी प्रकिया और ईवीएम पर सवाल खड़े करते हैं. इस मामले में मुख्य चुनाव आयुक्त ने भी ईवीएम को लेकर अपनी बात कही थी लेकिन अब पड़ोसी मुल्क के एक नेता ने भारत में संपन्न हुई चुनाव प्रक्रिया की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि इतने बड़े चुनाव को शांति पूर्वक तरीके से संपन्न करवाया गया. कहीं कोई धांधली की ख़बर नहीं मिली. उन्होंने पाकिस्तान में भी ऐसे ही चुनाव कराने की मांग की है.
दरअसल इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के एक नेता शिबली फराज ने पाकिस्तानी संसद में भारत की चुनावी प्रक्रिया की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में चुनावी धांधली का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मैं अपने दुश्मन देश का उदाहरण तो नहीं देना चाहता लेकिन फिर भी वहां चुनाव शांति पूर्वक तरीके से संपन्न हुए.
उन्होंने कहाकि एक महीने से भी अधिक समय तक चली चुनावी प्रक्रिया में हजारों मतदान केंद्र बनाए गए. दुर्गम स्थानों पर भी मतदान केंद्र बनाए गए, एक व्यक्ति के वोट डालने के लिए भी मतदान केंद्र बनाया गया. वहां चुनाव में किसी तरह की धांधली की कोई ख़बर नहीं आई.
उन्होंने कहा कि इस मतदान प्रक्रिया में 80 करोड़ से भी ज्यादा मतदाता शामिल थे. हम भी चाहते हैं कि पाकिस्तान में भी इसी तरह निष्पक्ष रूप से चुनाव करवाए जाएं. कहीं कोई धांधली न हो. हम नहीं चाहते कि ये देश(पाकिस्तान) इसी बात में फंसकर रह जाए कि ये चुनाव जीता या वो जीता… न जीतने वाला मानता है न हारने वाला. इसने हमारे राजनीतिक सिस्टम को खोखला कर दिया है. हमारे यहां भी शांति पूर्वक और निष्पक्ष चुनाव संपन्न हों. दुनिया में सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में चुनाव धोखाधड़ी के बिना इतना विशाल चुनाव संपन्न कराया गया.
यह भी पढ़ें: अचानक घर में घुसे दो दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाश, घर के मुखिया को मारी गोली और फिर…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप