Advertisement

पुणे में PFI की रैली में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Share
Advertisement

पिछले कुछ दिनों से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के ठिकानों पर NIA और ED  लगातार छापेमारी कर रही है। साथ ही अब तक 100 से ज्यादा PFI सदस्यों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। इस बीच NIA की टीम ने महाराष्ट्र के पुणे में PFI के ऑफिस पर छापेमारी की है। जिसके बाद वहां सैकड़ों PFI समर्थक जुट गए और कलेक्टर ऑफिस पर विरोध प्रदर्शन करने लगे और रैली निकाली। इस प्रदर्शन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। वहीं इस दौरान PFI के समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के लगाए नारे।

Advertisement

देशभर में पड़े NIA के छापे

वहीं PFI समर्थकों की भीड़ द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारेबाजी का वीडियो भी अब सामने आ गया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे सैकड़ों लोगों की भीड़ सड़क पर प्रदर्शन कर रही है और साथ ही ये लोग ‘अल्लाह हू अकबर’ और ‘ पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बिना अनुमति प्रदर्शन करने के आरोप में 60-70 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *