पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक मामले में सेना का बयान, लेफ्टिनेंट जनरल का दावा – सभी बंधक छुड़ाए गए

Pakistan Train Hijack Incident :

पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक मामले में सेना का बयान

Share

Pakistan Train Hijack : पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक मामले में पाकिस्तानी सेना का बयान आया है। पाकिस्तानी सेना के एक लेफ्टिनेंट जनरल ने बंधकों को छुड़ाने के लिए चलाए गए अभियान पर जानकारी दी है। पाकिस्तानी सेना का कहना है कि सभी बंधकों को छुड़ा लिया गया है।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में विद्रोहियों द्वारा ट्रेन हाईजैक मामले में जानकारी सामने आई है। पाकिस्तान की सेना ने इस मामले पर आधिकारिक बयान जारी किया है। पाकिस्तान सेना के एक जनरल के मुताबिक बीएलए द्वारा ट्रेन पर कब्जा करके बंधक बनाए गए 21 यात्रियों और अर्धसैनिक बलों के चार जवानों की हत्या कर दी गई। पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने मीडिया को बताया कि सुरक्षा बलों ने घटनास्थल पर मौजूद सभी 33 विद्रोहियों को मार गिराया। लेफ्टिनेंट जनरल शरीफ ने कहा सशस्त्र बलों ने सभी आतंकवादियों को मार गिराया और सभी यात्रियों को सुरक्षित छुड़ाकर बुधवार शाम को अभियान सफलतापूर्वक पूरा कर लिया।

छह जवानों को मारने का दावा किया

जनरल अहमद शरीफ ने बताया कि मंगलवार को ट्रेन पर हमला करके विद्रोहियों ने 21 यात्रियों की हत्या कर दी। जनरल अहमद शरीफ ने बताया कि इस घटना में अर्धसैनिक बल फ्रंटियर कोर के चार जवान भी मारे गए। लेफ्टिनेंट जनरल शरीफ ने कहा सेना ने सभी 33 आतंकवादियों को मार गिराया और बंधकों को छुड़ाया। अधिकारियों ने बताया कि नौ डिब्बों में करीब 400 यात्रियों को लेकर जाफर एक्सप्रेस ट्रेन क्वेटा से पेशावर जा रही थी तभी विद्रोहियों ने विस्फोटकों का इस्तेमाल कर ट्रेन को बेपटरी कर दिया और उस पर कब्जा कर लिया। (बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी) बीएलए ने मंगलवार को इस हमले की जिम्मेदारी ली थी और छह जवानों को मारने का दावा किया था।

रेलवे पटरी पर धमाका किया

लेफ्टिनेंट जनरल शरीफ ने बताया कि 11 मार्च को दोपहर करीब एक बजे विद्रोहियों ने ओसीपुर के बोलन दर्रे इलाके में रेलवे पटरी पर धमाका किया और ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को बंधक बना लिया। जनरल शरीफ ने कहा सेना वायुसेना फ्रंटियर कोर और स्पेशल सर्विसेज ग्रुप के कमांडो के साथ बचाव अभियान शुरू किया गया। लेफ्टिनेंट जनरल शरीफ ने कहा कि इस अभियान के दौरान विद्रोही सैटेलाइट फोन के माध्यम से अफगानिस्तान में अपने मददगारों के संपर्क में रहे जिससे उनके विदेशी गठजोड़ का पता चलता है। जनरल शरीफ ने कहा कि सुरक्षा बलों को अभियान पूरा करने में समय लगा क्योंकि आतंकवादी बंधकों को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे।

पाकिस्तान ब्रिटेन व अमेरिका में प्रतिबंध

वहीं बीएलए ने दावा किया था कि उसने ट्रेन को पटरी से उतारकर उस पर कब्जा कर लिया है। बीएलए समूह ने दावा किया था कि उसने छह सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी है। बीएलए ने एक बयान में चेतावनी दी थी कि अगर पाकिस्तान की सेना कोई अभियान चलाती है तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा। इस समूह पर पाकिस्तान ब्रिटेन व अमेरिका में प्रतिबंध है। बलूचिस्तान में पिछले एक साल में उग्रवादी हमलों में बढ़ोतरी देखी गई है। बीते साल नवंबर में क्वेटा रेलवे स्टेशन पर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया था जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी और 62 लोग घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की इजाजत, ASI को दिए खास निर्देश

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *