पाकिस्तान में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, 7 की मौत और 21 घायल, बीएलए ने गिनाया 90 का आंकड़ा

Pakistan terrorist attack :

पाकिस्तान में सेना के काफिले पर आतंकी हमला

Share

Pakistan terrorist attack : पाकिस्तान में सेना के काफिले पर आतंकी हमला हुआ है। जिसमें 7 सैनिकों की मौत हुई है जबकि 21 घायल हुए हैं। वहीं बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने 90 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत का दावा किया है। आपकों बता दें कि सैनिकों का काफिला क्वेटा से ताफ्तान जा रहा था।

BLA ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। यह हमला क्वेटा से 150 किलोमीटर दूर नोशकी में हुआ। इस हमले के बाद सेना ने इलाके में हेलिकॉप्टर और ड्रोन तैनात कर दिए हैं।

सेना का काफिला ताफ्तान जा रहा था

सेना का काफिला शनिवार को ताफ्तान जा रहा था। इस काफिले में सेना की सात बसें और दो अन्य वाहन थे, जिन पर हमला किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, IED से लदे हुए वाहन की सेना के काफिले की एक बस से टक्कर हो गई। यह आत्मघाती हमला था। 

SHO जफुरुल्लाह सुलेमानी ने दी जानकारी

नोशकी स्टेशन के SHO जफुरुल्लाह सुलेमानी ने बताया कि शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि ये एक आत्मघाती हमला था। घटनास्थल से मिले सबूतों से पता चला है कि हमलावर ने विस्फोटक से भरे वाहन की टक्कर जानबूझकर सेना के काफिले की गाड़ी से कर दी। जिस वजह से यह घटना हुई। 

मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है

उन्होंने यह भी बताया कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुग्ती ने हमले की निंदा करते हुए मारे गए सैनिकों की मौत पर शोक जताया है। 

BLA ने जारी किया बयान

वहीं बीएलए ने बयान जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली। बलूच लिबरेशन आर्मी की फिदायीन यूनिट द मजीद ब्रिगेड ने नोशकी में आरसीडी हाईवे पर पाकिस्तानी सेना पर आत्मघाती हमला किया। इस काफिले में सेना की आठ बसें थी। इनमें से एक बस विस्फोट में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हमले के तुरंत बाद बीएलए की फतेह स्क्ववैड ने सेना की दूसरी बस को पूरी तरह से घेर लिया और उसमें सवार सेना के सभी सैनिकों को मार गिराया। इस तरह मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 90 हुई है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने दी इफ्तार पार्टी, CM रेखा गुप्ता समेत कई हस्तियां हुईं शामिल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *