Pakistan चुनाव धांधली का आरोप लगाने वाले अधिकारी ने लिया यू-टर्न
Pakistan Election: पाकिस्तान में चुनाव हो और कोई धांधली न हो ऐसा नहीं हो सकता है। दरअसल, जिस अधिकारी ने खुद पाकिस्तान में हुई चुनावी धांधली का आरोप लगाया था, उसी ने यू टर्न ले लिया है। यही नहीं, जिस अधिकारी ने पहले चुनाव में धांधली का आरोप सेना और सरकार पर लगाया था, अब उसी अधिकारी ने इमरान खान की पार्टी पीटीआई पर निशाना साधा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले हफ्ते, रावलपिंडी के पूर्व आयुक्त लियाकत अली चट्ठा ने दावा किया था कि इस्तीफा देने से पहले रावलपिंडी के 13 उम्मीदवारों को जबरदस्ती विजेता घोषित किया गया था। बता दें, कि अब उसी अधिकारी का कहना है कि उसने उस प्रेस Pakistan Election कॉन्फ्रेंस में ऐसा दावा पीटीआई के एक वरिष्ठ नेता के दबाव में दिया था।
‘चीफ जस्टिस की कोई भूमिका नहीं थी’
वहीं चट्ठा ने इस बात से भी इनकार किया कि पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश की चुनाव प्रक्रिया में कोई भूमिका थी, उन्होंने कहा कि उनसे विशेष रूप से पीटीआई नेता, जिनका उन्होंने नाम नहीं लिया, ने इमरान के नेतृत्व वाली पार्टी की तरह गति पैदा करने के लिए सीजेपी का नाम लेने के लिए कहा था। वहीं दूसरी तरफ मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ संदेह और अविश्वास पहले से ही बोया जा रहा है।
जानिए चुनाव धांधली का क्या आरोप लगा था
बताया जा रहा है कि इससे पहले पाकिस्तान चुनाव में धांधली के आरोप पर पाकिस्तान के एक कमिश्नर चट्ठा ने ने प्रेसवार्ता की थी। जिसमें उसने कहा था कि उनकी निगरानी में धांधली की गई और हारे हुए उम्मीदवारों को 50 हजार के मतों से जिताना पड़ा। साथ ही अधिकारी ने कहा कि उसने अपने देश के साथ अन्याय किया है। इसलिए उसे फांसी दे दी जानी चाहिए।
पहले लगाया था आरोप, अब पीछे हटे चट्ठा
फिलहाल अब रावलपिंडी के पूर्व आयुक्त लियाकत अली चट्ठा गुरुवार को अपने आरोपों से पीछे हटते हुए कहा कि पिछले हफ्ते की प्रेस वार्ता पाकिस्तान तहरीक के एक वरिष्ठ के आदेश पर आयोजित की गई थी।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर