दर्दनाक : झांसी में बाइक की चेन में फंसा युवती का दुपट्टा, कंधे से अलग हो गया हाथ

Painful incident in Jhansi
Share

Painful incident in Jhansi : अक्सर जब आप बाइक पर सवारी करते हैं तो कोई अन्य पीछे से आता वाहन सवार यहां आसपास का व्यक्ति कई बार आपको टोकता है कि भाई साहब बाइक का स्टैंड ऊपर कर लीजिए. वहीं कई बार लोग बाइक सवार महिलाओं को दुपट्टा या साड़ी संभालने को कहते नजर आते हैं. इस बात पर कई मीम तो आपने भी देखे होंगे. यहां हम आपको झांसी में इस लापरवाही के कारण हुई एक ऐसी दुर्घटना बताएंगे जिसे सुन आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे.

मासूम बेटी को इलाज के लिए ले जा रही थी

घटना झांसी जिले की है. एक मासूम बेटी को इलाज के लिए बाइक पर ले जा रही एक मां को यह नहीं पता था कि उसकी एक छोटी सी लापरवाही उस पर इतनी भारी पड़ जाएगी. दरअसल बाइक पर सवारी करते हुए उस मां ने अपने दुपट्टे का ध्यान नहीं दिया और वो अचानक बाइक की चेन में फंस गया. जब तक वो कुछ समझ या संभाल पाती तब तक इस दुपट्टे की वजह से उसका हाथ कंधे से अलग हो गया. फिलहाल युवती को इलाज के लिए झांसी एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

झांसी के गुरसरांय इलाके का मामला

जनपद झांसी के गुरसरांय में रहने वाले जयराम अहिरवार प्रेमनगर थानान्तर्गत राजगढ़ में परिवार के साथ रहते हैं। उनकी बेटी रक्षा की शादी दो साल पहले वासुदेव के साथ हुई थी। रक्षा की एक छोटी बेटी है। पति वासुदेव के मुताबिक भाई दूज पर रक्षा अपने मायके राजगढ़ आई थी। जहां उसकी मासूम बिटिया की तबीयत अचानक खराब हो गई।

हाथ में फंसा रह गया दुपट्टे का दूसरा छोर

रक्षा अपने बड़े भाई, अपनी मां के साथ अपनी बिटिया को इलाज कराने के लिए डॉक्टर के यहां ले जा रही थी. चारों बाइक पर सवार थे. अभी वह घर से कुछ दूर हंसारी और राजगढ़ के बीच चल रहे थे कि तभी अचानक उसका दुपट्टा बाइक के पहिए की चेन में फंस गया और दूसरा छोर उलझ कर रक्षा के हाथ में फंसा रह गया.

सन्न रह गए लोग

जब तक कोई कुछ कर पाता तब तक इस वजह से रक्षा का हाथ कंधे से अलग हो गया. इस घटना में रक्षा असहनीय दर्द से कराह उठी तो वहीं साथ के और आसपास चल रहे लोग लोग घटना से सन्न रह गए. वो लोग आनन-फानन में उसे उठाकर नजदीक के निजी अस्पताल ले गए। जहां उसे इलाज दिया जा रहा है।

रिपोर्टः अमित सोनी, संवाददाता, झांसी, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें : बिहार के नालंदा में दिनदहाड़े लूट से दहशत, सूचना के एक घंटे बाद भी नहीं पहुंची पुलिस, लोगों में आक्रोश

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *