बिहार के नालंदा में दिनदहाड़े लूट से दहशत, सूचना के एक घंटे बाद भी नहीं पहुंची पुलिस, लोगों में आक्रोश

Robbery in Nalanda
Share

Robbery in Nalanda : बिहार के नालंदा जिले के एक घर में दिन दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. बैखौफ बदमाश महिला को हथियार का भय दिखाकर घर पर रखी लाखों की नकदी और जेवर लूट कर ले गया. आरोप है कि सूचना के एक घंटे बाद भी पुलिस नहीं पहुंची. इससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश नजर आया.

बिहार थाना क्षेत्र चौखंडी के मोहल्ला की घटना

बिहार थाना क्षेत्र चौखंडी पर मोहल्ला में दिन दहाड़े नकाबपोश बदमाश ने सीमेंट व्यवसायी के घर चाकू का भय दिखाकर नकदी जेवरात समेत करीब 15 लाख के सामान को लूट लिया। बिहार थाना को सूचना दिए जाने के करीब 1 घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया।

घर में अकेली थी बहू

व्यवसायी के पुत्र मौसम अग्रवाल ने बताया कि उसकी मां और चाचा का ऑपरेशन सूरत में होना है. पिता और भाई उनके साथ सूरत गए हुए हैं.  वह बच्चों को स्कूल से लाने के लिए कमरुद्दीनगंज गए हुए थे। घर में सिर्फ अकेली संतोष अग्रवाल की बड़ी बहू श्रेया अग्रवाल थी। इसी का फायदा उठाकर बदमाश ने लूट की घटना को अंजाम दिया।

विरोध करने पर की मारपीट

पीड़िता श्रेया अग्रवाल ने बताया कि देवर बच्चों को लाने स्कूल चले गए थे. इस दौरान वह घर का काम कर रही थी. इसी बीच छत के सहारे एक बदमाश मंकी टोपी लगाकर घर में घुस गया और चाकू का भय दिखाकर जेवरात और रुपए की मांग करने लगा। उसने जब इसका विरोध किया तो उससे हाथापाई करने लगा. इससे वह जख्मी हो गई. बदमाश उसे जान मारने की धमकी देने लगा।

डीवीआर का मैमोरी कार्ड भी ले गया

उसके बाद चाकू की नोक पर कमरे में ले जाकर गोदरेज के लॉकर में रखे करीब साढे चार लाख के जेवरात समेत करीब 15 लाख रुपए मूल्य के समान को लूट लिया ।बदमाश महिला को अपने साथ दूसरे मंजिल पर ले गया इस दौरान वह मोबाइल पर मैसेज करने लगी तो उसका मोबाइल छीनते हुए घर में लगे सीसीटीवी के डीवीआर से मेमोरी कार्ड लेकर भाग गया।  

रिपोर्टः ऋषिकेश, संवाददाता, नालंदा, बिहार

यह भी पढ़ें : प्रयागराज : उत्तरप्रदेश लोकसेवा आयोग का अभ्यर्थियों के हित में फैसला, एक दिन, एक शिफ्ट की मांग को मंजूरी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *