श्रीराम जन्मभूमि और संसद पर आतंकी हमले को पीएसी जवानों ने किया था विफल : सीएम योगी

Uttar Pradesh : राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य के प्रादेशिक सशस्त्र बल ने 2001 में संसद पर हुए हमले का मुकाबला करने में दुर्लभ बहादुरी दिखायी थी। सीएम योगी ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि पर आतंकी हमले के दौरान भी पीएसी ने हमले का सफलतापूर्वक कर मुकाबला किया था। सीएम योगी यहां पीएसी के स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पीएसी के गौरवशाली इतिहास के बाद भी कुछ लोगों ने अपनी कुत्सित सोच के चलते प्रदेश में पीएसी की 46 कंपनियों को समाप्त कर दिया था।
पीएसी ने अयोध्या में भी आतंकवादी हमले को किया था विफल
लेकिन, आज 33 बटालियन में 273 कंपनी पूर्णत क्रियाशील हैं। पीएसी की उपलब्धियों का बखान करते हुए उन्होंन कहा कि 2001 में जब देश की संसद पर हमला हुआ था, तब पीएसी के जवानों ने अपनी बहादुरी और पराक्रम का प्रदर्शन किया तथा हमलावरों को मार गिराने में सफलता प्राप्त की थी। इतना ही नहीं, पीएसी जवानों ने अयोध्या में भी आतंकवादी हमले को विफल किया।
मुख्यमंत्री योगी ने किया सम्मानित
मुख्यमंत्री योगी ने सर्वश्रेष्ठ बटालियन पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ प्लाटून ड्रिल पुरस्कार प्रदान किए तथा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों एवं मेधावी छात्रों को स्मृति चिह्न एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।
सीएम योगी ने क्या कहा?
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएसी में प्रोन्नति के लिए अधिक अवसर प्रदान करने के लिए सरकार ने सशस्त्र पुलिस बल में निरीक्षकों के पदों में 184 और उप निरीक्षकों के पदों में 3,772 की वृद्धि भी की तथा विभागीय प्रोन्नति के तहत 257 उपनिरीक्षक, 3558 मुख्य आरक्षी और 12,774 आरक्षी को पदोन्नति प्रदान की गई।
यह भी पढ़ें – Bihar: कर्पूरी ठाकुर ने राजनीति को बनाया जनसेवा का माध्यम-उमेश सिंह