Other StatesStateUttar Pradeshधर्मराजनीति

इजरायल पर हो रहे अत्याचार का विरोध करते हैं- गणेशी लाल

Orisa Governor in Ayodhya: अयोध्या पहुंचे उड़ीसा के गर्वनर गणेशी लाल ने इजरायल से लेकर देश के प्रधानमंत्री तक के बारे में अपनी राय रखी। उन्होंने प्रधानमंत्री की तुलना विवेकानंद से की।

Orisa Governor in Ayodhya: उन सबका विरोध जो विश्व की सुंदरता छीनना चाहते हैं

अयोध्या पहुंचे गणेशी लाल बोले हम इजरायल पर हो रहे अत्याचार के विरोध में खड़े हैं। जब उन सबका विरोध करते हैं कि जो विश्व की सुदंरता और आजादी छीनना चाहते हैं।

Orisa Governor in Ayodhya: मोदी पर बोले, मानो कोई रामभक्त पैदा हुआ है

गणेशी लाल बोले कि यह हम सब का सौभाग्य है कि जनता का आशीर्वाद कवच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। ऐसा लगता है जैसे फिर से किसी विवेकानंद ने जन्म लिया है। फिर से कोई शिवा भारत में उपस्थित हुआ है। फिर से कोई राम पैदा हुआ है। राम का भक्त पैदा हुआ है। राम का प्रिय पैदा हुआ है राम का दीवाना, परवाना, मस्ताना पैदा हुआ है, जो पूरे विश्व को एक करने चला है।

Orisa Governor in Ayodhya: पूरे विश्व को प्रकाशमान करेगा राम मंदिर

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर पर उन्होंने कहा कि यह जो भव्य और दिव्य मंदिर बनकर खड़ा होगा। जिसका 22 जनवरी को प्रधानमंत्री उद्घाटन करने वाले हैं। यह पूरे विश्व को प्रकाशमान करने के लिए है।

रिपोर्टः नितेश सिंह, संवाददाता, अयोध्या, उत्तरप्रदेश

ये भी पढ़ें: दो बच्चों की मां के साथ मौलाना फरार

Related Articles

Back to top button