‘पंजाब के मौजूदा हालात से केवल पाकिस्तान खुश है’- मनीष तिवारी

नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस में मची उथल-पुथल अब थमने का नाम नहीं ले रही है। लम्बे वक्त से जारी घमासान के बाद अब पार्टी के नेता और आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी खुलकर पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के पक्ष में आ गए हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब को इस समय किसी महफूज़ हाथों में दिया जाना चाहिए था।
मनीष तिवारी ने नवजोत सिंह सिद्धू का नाम लिए बिना ही उन पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा, “जिन लोगों को राज्य की देखभाल की ज़िम्मेदारी दी गई थी उन्हें सूबे के हालातों का अंदाज़ा भी नहीं था।”
मीडिया से बात करते हुए मनीष तिवारी ने कहा, “पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है, जिसकी सुरक्षा महफूज हाथों में होनी चाहिए। इसे ऐसे सुरक्षित हाथों में सौंपा जाना चाहिए था लेकिन यह मामला बेहद बुरी तरह से हैंडल किया गया जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है।”
कांग्रेसी नेता ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की तारीफ की। उन्होंने कहा, अगर कोई पंजाब में चल रहे हालातों से खुश होगा तो वो केवल पाकिस्तान है।
उन्होंने कहा अगर पंजाब की मौजूदा स्थिति से कोई खुश होगा तो वो पाकिस्तान है। क्योंकि राज्य में जारी अस्थिरता से पड़ोसी मुल्क को अपने काले मंसूबे अंजाम देने का मौका मिलेगा।
मनीष तिवारी ने आगे कहा कि पिछले एक साल से पंजाब के किसान आंदोलन पर बैठे हैं। ऐसे में सरकार को बजाय इन सब झमेलों में पड़ने के थोड़ा संवेदनशील होने की जरूरत थी।
कैप्टन की तारीफ करते हुए मनीष ने कहा कि अमिरंदर एक बड़े कद के नेता हैं। वो मेरे पिता के दोस्त थे। उन्हें में दशकों से जानता हूं। तो फिर जिस तरह की परिस्थिति राज्य में है, कैप्टन से बेहतर कोई नहीं हो सकता था।