Bihar news: सीएम नीतीश कुमार जाएंगे अयोध्या!
Invitation to CM Nitish: अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं। इस भव्य कार्यक्रम में लगभग छह हजार लोग शामिल होंगे। इस आयोजन के लिए विभिन्न जगत की हस्तियों को न्योता दिया गया है। इसी क्रम में बिहार के सीएम नीतीश कुमार को निमंत्रण देने की तैयारी है। इसके लिए रामजन्मभूमि ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल ने नीतीश कुमार से मिलने की कोशिश जानकारी दी हैं। सीएम से मिलने के लिए समय मांगा गया है।
Invitation to CM Nitish: विभिन्न हस्तियों को न्योता
कामेश्वर चौपाल ने बताया कि इस भव्य समारोह में शामिल होने के लिए खेल, साहित्य, राजनीति, शिक्षा, वैज्ञानिक और संत आदि क्षेत्र की विभिन्न हस्तियों को आमंत्रण दिया गया है।
सीएम से मिलने की मांगी अनुमति
उन्होंने बताया कि मंदिर के अध्यक्ष सहित ट्रस्ट से जुड़े अन्य कई सदस्य सोमवार को सीएम नीतीश कुमार से मिलने गए थे। इस संबंध में सीएम को पूर्व में सूचित नहीं किया गया था। इस कारण सीएम से मिलना नहीं हो पाया। जब तक लोग पहुंचे वह कहीं जा चुके थे. अब पुनः उनसे मिलने के लिए अनुमति मांगी गई है। अनुमति मिलने पर सीएम को निमंत्रण पत्र दिया जाएगा।
तीन मूर्तियों के विषय में यह बोले…
वहीं कामेश्वर चौपाल ने भगवान राम की तीन मूर्तियों के बारे में बताया कि मुझे जो जानकारी है उसके अनुसार देश के सर्वश्रेष्ठ मूर्तिकारों द्वारा तीन मूर्तियां बनाई गई थीं। मंदिर में तीन मूर्तियों की आवश्यकता भी है। सबका आयुवर्ग एक ही है। यह विषय हमने आचार्यों पर छोड़ दिया है कि गर्भगृह में कौन सी मूर्ति लगेगी।
ये भी पढ़ें: तेजस्वी, ममता, केजरीवाल को उठा सकती हैं जांच एजेंसियां- डॉ. मनोज झा
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar