डेल्टा की जगह ले रहा है ओमिक्रॉन, ‘कोरोना के साथ जीना सीखना होगा’: डॉक्टर गगनदीप

omicron variant
नई दिल्ली: ओमिक्रॉन अबतक देश के 22 राज्यों तक फैल गया है। हालात को देखते हुए कई राज्यों के सरकारों ने अपने स्तर पर एहतियात बरतते हुए कई सेवाओं पर रोक लगा दी है।
शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में कोरोना ओमिक्रॉन वैरिएंट के 1270 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 450 मामले सामने आए हैं। वहीं दिल्ली में 320,केरल में 108, गुजरात में 55, राजस्थान में 22 मामले सामने आए हैं।
इस वायरस को लेकर कई विशेषज्ञों ने कई तरह की राय रखी है। समाचार एजेंसी एएनआई से डॉक्टर गगनदीप कांग ने कहा, ‘मेरा मानना है कि हमें बच्चों को स्कूल भेजना चाहिए, क्योंकि आमतौर पर बच्चों में COVID-19 संक्रमण ज्यादा गंभीर नहीं होते हैं.’ उन्होंने कहा कि भारत में बूस्टर खुराक के रूप में किस वैक्सीन का उपयोग किया जाना चाहिए, इस बारे में निर्णय लेने के लिए उपलब्ध डेटा बहुत कम है।
कई विशेषज्ञों को मानना है कि हमें कोरोना के साथ जीना सीखना होगा। हालांकि ‘कोरोना के साथ जीना सीखना होगा’ इस बात को राजनीतिक पार्टियों ने बखूबी समझा है, शायद इसलिए धड़ाधड़ रैलियों का दौर जारी है, वो भी बिना मास्क और सामाजिक दूरी की चिंता किए।